कुली नंबर 1 में कॉमेडियन रजत रवैल की एंट्री

कुली नंबर 1 में कॉमेडियन रजत रवैल की एंट्री

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। फिल्म बॉडीगार्ड में अपनी कॉमेडी से दर्शकों को प्रभावित करने वाले अभिनेता रजत रवैल, कुली नंबर 1 की कास्ट में वरुण धवन और सारा अली खान के साथ शामिल हो गए हैं। इस खबर को साझा करते हुए वरुण ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, अपने पसंदीदा रजत के साथ काम कर रहा हूं।

वरुण ने उनके साथ एक तस्वीर भी साझा की जिसमें वह रजत के साथ मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। यह साल 1995 में आई डेविड धवन की हिट फिल्म कुली नंबर 1 की रीमेक है। ऑरीजिनल फिल्म में करिश्मा कपूर और गोविंदा मुख्य भूमिकाओं में थे। जबकि नई फिल्म में वरुण और सारा अली खान नजर आएंगे। इस रीमेक में परेश रावल, राजपाल यादव और जावेद जाफरी भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

--आईएएनएस
 

Created On :   21 Aug 2019 7:21 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story