बाढ़ पीड़ितों का हौसला बढ़ाने वाले पहले सेलिब्रिटी अभिषेक बच्चन, मनोज-पंकज भी आए आगे
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। भारी बारिश के चलते बिहार की राजधानी पटना सहित कई जिले जलमग्न हो गए हैं। जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्थ हो गया है। शहर की सड़कों सहित घरों में करीब तीन फीट तक पानी भरा हुआ है। इस बीच भारी बारिश से अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार का दावा है कि घरों में फंसे लोगों के लिए खाने के पैकेट पहुंचाए जा रहे हैं। वहीं कुछ बॉलीवुड सेलेब्स भी बिहार के लोगो के लिए आगे आए। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है अभिषेक बच्चन का, जिसकी लोगों ने जमकर सराहना की।
Stay strong Bihar.#Biharfloods
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) September 30, 2019
अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर बिहार निवासियों के लिए लिखा कि मजबूत रहें बिहार। #Biharfloods। हालांकि अभिषेक ने किसी तरह की आर्थिक मदद की बात नहीं कही। अभिषेक के इस पोस्ट के बाद एक यूजर ने लिखा कि आप पहले हैं जिसने बिहार के प्रति चिंता जताई है। अगर आप उनके लिए कुछ कर सकते हैं तो जरूर करिए। एक अन्य यूजर ने लिखा- आज से आपके लिए इज्जत और बढ़ गई है। कृपया आप बिहार सरकार की मदद करें।
Dear friends, Bihar needs you.
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) September 30, 2019
Please help, share and spread the word.
Bihar CM Relief Fund: https://t.co/X02s6c8VC1
Help through Paytm: https://t.co/NEtYnQuJJh
W/ @NitishKumar @vijayshekhar @udayfoundation #BIHARfloods
अभिनेता मनोज बाजपेयी ने भी ट्विटर पर अपनी चिंता जाहिर की है। उन्होंने लोगों से बाढ़ से पीड़ित लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में मदद देने की भी अपील की है। मनोज बाजपेयी द्वारी की गई इस अपील के बाद कई लोगों ने बिहार के सीएम रिलीफ फंड में डोनेशन भी दिया है।
https://t.co/RlHmfb3Kxn ये है लिंक , हमारे प्रदेश बिहार को इस आपात हालात से राहत के लिए आपके सहयोग की ज़रूरत है ।धन्यवाद ।
— पंकज त्रिपाठी (@TripathiiPankaj) September 30, 2019
वहीं बिहार के गोपालगंज जिले से ताल्लुक रखने वाले एक्टर पंकज त्रिपाठी ने लिखा- बिहार को हम सबके मदद की जरूरत है, इस वक्त। नीचे डिटेल है मुख्यमंत्री राहत कोष की। मेरी संवेदना और प्रार्थना है हालात जल्दी बेहतर हो।
Created On :   1 Oct 2019 3:29 PM IST