पहले वी​केंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फिल्मों में 4 सलमान की

Top 10 Highest Grossers Weekend Films In India, Avengers Endgame Ranked First
पहले वी​केंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फिल्मों में 4 सलमान की
पहले वी​केंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फिल्मों में 4 सलमान की

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। ​हाल ही में हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम रिलीज हुई। पहले ही दिन इस फिल्म ने बॉक्स आफिस पर अच्छी कमाई की। ऐसा पहला बार है जब भारत में किसी हॉलीवुड फिल्म को ऐसा रिस्पांस मिला। सिर्फ एवेंजर्स एंडगेम ही नहीं ऐसी कई फिल्में हैं, जिन्हें पहले दिन बॉक्स आफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला। इस लिस्ट में "बाहुबली: द कन्क्लूज़न" और "2.0" भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में टॉप तीन वे फिल्म हैं, जो नॉन हिंदी फिल्म हैं। वहीं सलमान की ही 3 फिल्में इस लिस्ट में शामिल हैं। आज हम आपको बता रहे हैं ऐसी ही दस फिल्में और उनके पहले दिन का कलेक्शन। 
 

Created On :   2 May 2019 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story