Tesla India Entry: डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में टेस्ला फैक्ट्री को लेकर मस्क से कही ये बड़ी बात, प्लान को बताया अनुचित

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में टेस्ला फैक्ट्री को लेकर मस्क से कही ये बड़ी बात, प्लान को बताया अनुचित
  • टेस्ला ने हाल ही में भर्ती के लिए आवेदन जारी किया है
  • टेस्ला फैक्ट्री का प्लान डोनाल्ड ट्रम्प को पसंद नहीं आया
  • कहा, टैरिफ से हर देश अमेरिका का फायदा उठाता है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) के भारत आने को लेकर लंबे समय से इंतजार है। वहीं अब कंपनी ने भारतीय बाजार में एंट्री की तैयारियां शुरू कर दी हैं। हाल ही में टेस्ला ने भारत में अलग-अलग स्थानों पर कर्मचारियों की भर्ती शुरू करने के लिए आवेदन जारी किया है। लेकिन, भारत में टेस्ला फैक्ट्री का प्लान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पसंद नहीं आया है और उन्होंने इसे अनुचित बताया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि, टेस्ला द्वारा भारत में कारखाना बनाने की कोई भी संभावित योजना, उस देश के टैरिफ को दरकिनार करने के लिए, 'बहुत अनुचित' होगी।

टेस्ला फैक्ट्री पर ट्रंप की टिप्पणी

फॉक्स न्यूज के सीन हैनिटी के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के साथ एक संयुक्त इंटरव्यू में कहा कि, दुनिया का हर देश अमेरिका का फायदा उठाता है और यह टैरिफ के जरिए होता है... भारत में गाड़ी बेचना लगभग नामुमकिन है।" मुझे नहीं पता कि यह सच है या नहीं, लेकिन मुझे लगता है-"

इस इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि, यदि टेस्ला नया टैब खोलता है और भारत में टैरिफ से बचने के लिए अगर वह वहां कारखाना बनाता है, तो यह अमेरिका के लिए "अनुचित" होगा। इसके बाद मस्क ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए ट्रंप की बात पूरी की और कहा, टैरिफ 100% आयात शुल्क की तरह हैं। कम से कम 35,000 डॉलर की लागत वाली ईवी कार पर आयात शुल्क भारत में 15 फीसद है। जिस पर ट्रंप ने सहमति जताते हुए टैरिफ को "बहुत अधिक" बताया।

टेस्ला फैक्ट्री के लिए कई राज्यों का ऑफर

आपको बता दें कि, भारत में टेस्ला फैक्ट्री के लिए कई राज्यों की सरकारों ने अपने-अपने राज्य में ने प्लांट लगाने का ऑफर दिया है। इनमें गुजरात, तमिलनाडु और तेलंगाना सबसे आगे हैं। वहीं हाल ही में कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट LinkedIn पर नौकरियों का विज्ञापन दिया है। कंपनी ने मुंबई, दिल्ली और पुणे लोकेशन के लिए लोगों से आवेदन मांगे हैं। इसमें बिजनेस ऑपरेशंस एनालिस्ट और कस्टमर सपोर्ट स्पेशलिस्ट के पद शामिल हैं।

Created On :   20 Feb 2025 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story