मोटरसाइकिल: रॉयल एनफील्ड हंटर दो नए कलर ऑप्शन के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत
- डैपर ओ और डैपर जी कलर में उपलब्ध होगी
- एक्स शोरूम कीमत 1.70 लाख रुपए रखी गई है
- सिर्फ 2 साल में ही 2 लाख हंटर की सेल हो चुकी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रॉयल एनफील्ड की सबसे किफायती मोटरसाइकिल हंटर 350 को काफी काफी पसंद किया जाता है। जिसे कंपनी ने वर्ष 2022 में लॉन्च किया था, वहीं अब कंपनी ने इस मोटरसाइकिल के फ्रेश लुक को पेश किया है। नए साल में रॉयल एनफील्ड हंटर 350 रोडस्टर को दो नए कलर में लॉन्च किया है। इसमें डैपर ओ और डैपर जी शामिल हैं। इनमें से ओ नारंगी और जी हरे रंग को दर्शाता है।
बात करें इनकी कीमत की तो, Royal Enfield की इस मोटरसाइकिल को 1.70 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर बाजार में उतारा गया है। कंपनी ने नए कलर वेरिएंट को लॉन्च करने के साथ ही घोषणा की है कि, लॉन्च होने के बाद सिर्फ 2 साल में ही 2 लाख हंटर की सेल हो चुकी है।
हंटर 350 के कुल कलर
नए कलर में लॉन्च होने के साथ ही हंटर 350 अब डैपर व्हाइट, डैपर ग्रे कलर, फैक्ट्री ब्लैक, रिबेल ब्लैक, रिबेल ब्लू और रिबेल रेड के अलावा डार्क ऑरेंज और ग्रीन कलर में उपलब्ध होगी।
प्लेटफार्म और हार्डवेयर
हंटर 350 नए J प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है और 17 इंच के पहियों के साथ आने वाली कंपनी की पहली मोटरसाइकिल है। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में 1370 मिमी का व्हीलबेस मिलता है। वहीं सीट की ऊंचाई 800 मिमी है। इसमें 110/70 फ्रंट और 140/70 और रियर ट्यूबलेस टायर दिया गया है, जिसके साथ 17-इंच के कास्ट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
ब्रेक और सस्पेंशन
ब्रेकिंग के लिए मोटरसाइकिल के फ्रंट में 300mm डिस्क दिया गया है, जबकि, रियर में 240mm डिस्क के साथ डुअल-चैनल ABS सिस्टम दिया गया है। जबकि, सस्पेंशन के लिए इसके फ्रंट में 41mm टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में 6-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल ट्विन इमल्शन शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है।
इंजन और पावर
नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में एक 349cc का सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक एयर-ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है, जो कि 6100rpm पर 20.2bhp की पावर और 4,000rpm पर 27Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
इंजन
इसमें 349 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन का उपयोग किया जाता है, जो एयर-ऑयल कूल्ड है और इसमें फ्यूल इंजेक्शन मिलता है। यह 6,100 आरपीएम पर 20.11 बीएचपी और 27 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
Created On :   5 Jan 2024 2:16 PM IST