2021 Tvs Star City Plus भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी TVS (टीवीएस) ने अपनी पॉपुलर बाइक Star City+ (स्टार सिटी प्लस) के नए वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को रोटो पेट्रोल डिस्क ब्रेक के साथ लॉन्च किया गया है। इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट को ब्लैक-रेड डुअल टोन कलर स्कीम में उतारा है।
बात करें कीमत की तो नई 2021 Star City+ को 68,465 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत में लॉन्च किया गया है। पुराने बेस ड्रम वैरिएंट की तुलना में यह वेरिएंट 2,600 रुपए महंगा है। आइए जानते हैं इस बाइक के बारे में...
2021 Kawasaki Ninja 300 की बुकिंग हुई शुरू
नए वेरिएंट में क्या खास
कंपनी के अनुसार यह वेरिएंट 15 साल की विरासत "हमेशा आगे बढ़ाने" ‘Always Moving Ahead’ पर आधारित है। नए वेरिएंट में एलईडी हेडलैंप और यूएसबी मोबाइल चार्जर दिया गया है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं।
Bajaj ने भारत में लॉन्च की नई BS6 Pulsar 180, जानें कीमत
इंजन और पावर
2021 Star City+ में 110cc, सिंगल-सिलेंडर इको थ्रस्ट इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.08bhp का पावर आउटपुट और 8.7Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक ET-Fi तकनीक से लैस है, जो 15 प्रतिशत अधिक माइलेज देने में सक्षम है। इस बाइक की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है।
Created On :   2 March 2021 7:12 AM GMT