Skoda Rapid Rider Edition भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत 

Skoda Rapid Rider Edition भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत 
Skoda Rapid Rider Edition भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत 
Skoda Rapid Rider Edition भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत 
हाईलाइट
  • Skoda Rapid Rider में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है
  • नए मॉडल में टचस्क्रीन सिस्टम और एलॉय वीइल्स नहीं दिए गए हैं
  • ये कार अपने स्टेंडर्ड बेस वेरिएंट के मुकाबले 1 लाख रुपए सस्ती है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वॉक्सवैगन समूह की सहायक कंपनी स्कोडा ऑटोमोबाइल ने अपनी सिडान कार Skoda Rapid के Rider Edition को भारत में लॉन्च ​कर दिया है। इस एडिशन में मौजूदा ड्यूल-टोन इंटीरियर दिया गया है, लेकिन नए मॉडल में टचस्क्रीन सिस्टम और एलॉय वीइल्स नहीं दिए गए हैं। खास बात यह कि ये कार अपने स्टेंडर्ड बेस वेरिएंट के मुकाबले 1 लाख रुपए सस्ती है। 

कीमत और मुकाबला
बात करें कीमत की तो Skoda Auto India ने इस कार को की कीमत 6.99 लाख रुपए की एक्स-शोरूम रखी है। नई कीमत के बाद अपने सेगमेंट में इस कार का मुकाबला Maruti Suzuki Ciaz, Hyundai Verna, Honda City और Volkswagen Vento से है। 

एक्टिव ट्रिम पर बेस्ड
यह कार बेस एक्टिव ट्रिम पर बेस्ड है, हालांकि इसमें कई फीचर जोड़े गए हैं। स्टैंडर्ड वर्जन के मुकाबले इस वर्जन में ग्लॉस बैक फिनिश्ड ग्रिल और B-पिलर्स दिए गए हैं। इंटीरियर की बात करें तो इसके कैबिन में नया ड्यूल-टोन ebony sand इंटीरियर दिया गया है। स्टैंडर्ड वर्जन के मुकाबले इसमें कुछ प्रीमियम फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।

कलर वॉरंटी
Skoda Rapid Rider कैंडी व्हाइट और कॉर्बन स्टील इन दो कलर ऑप्शन में देश भर के सभी अधिकृत स्कोडा ऑटो डीलरशिप में उपलब्ध होगी। कंपनी Rapid Rider पर 4 साल की स्टैंडर्ड वॉरंटी दे रही है, इसमें वॉरंटी के साथ रोड साइड असिस्टेंस भी शामिल है। 

सुरक्षा
इसमें ड्यूल एयरबैग्स, ABS, रियर पार्किंग सेंसर, एंटी ग्लेयर IRVM, रियर विंडस्क्रीन डीफॉगर, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीटबेल्ट, रफ रोड पैकेज और इंजन इम्मोबिलाइजर जैसे फीचर दिए गए हैं। 

इंजन
Skoda Rapid Rider में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 1.6 लीटर का MPI पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 103 bhp का पावर और 153Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 

Created On :   17 July 2019 10:03 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story