Kawasaki Ninja ZX-10R का नया कलर वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत

New color variant of Kawasaki Ninja ZX-10R launched, Know Price
Kawasaki Ninja ZX-10R का नया कलर वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत
Kawasaki Ninja ZX-10R का नया कलर वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत
हाईलाइट
  • इस बाइक की कीमत 13.99 लाख रुपए है
  • इसमें 998cc इन-लाइन फोर-सिलेंडर इंजन है
  • ग्रीन पेंट स्कीम के साथ गोल्ड हाइलाइट्स दिए हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Kawasaki Motors India ने अपनी सुपर स्पोर्ट्स बाइक Kawasaki Ninja ZX-10R को नई कलर स्कीम के साथ लॉन्च कर दिया है। यह वेरियंट पहले की तरह ब्लैक एंड ग्रीन पेंट स्कीम के साथ आता है, अब इसके साथ गोल्ड हाइलाइट्स दिए गए हैं। खास बात यह कि बाइक की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कलर के अलावा बाइक में कोई और बदलाव नहीं किए गए हैं। 

आपको बता दें कि भारत में यह बाइक 13.99 लाख रुपए (एक्स-शो रूम दिल्ली) कीमत में अप्रैल में लॉन्च की गई थी। यह बाइक भारत में सबसे अफोर्डेबल लीटर क्लास सुपर स्पोर्ट बाइक है। नई Ninja ZX-10R में इलेक्ट्रॉनिक्स के तौर पर कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग मैनेजमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक थ्रोटल वाल्व, इंजन ब्रेक कंट्रोल और ABS दिया गया है। इसके अलावा इसमें तीन राइडिंग मोड्स भी मिलते हैं

इंजन 
नई Kawasaki Ninja ZX-10R में नया इंजन लगाया गया है। इसमें 998cc इन-लाइन फोर-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन  203bhp पावर देता है। नए इंजन में फिंगर फॉलोवर वाल्व एक्चुएशन का इस्तेमाल किया गया है, जबकि इससे पहले के मॉडल में टैपेट स्टाइल वाल्व का यूज किया जाता था। इससे बाइक का मास 20 प्रतिशत कम हो जाता है। बाइक में अब बाई- डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर स्टैंडर्ड दिया गया था

फीचर्स और ब्रेकिंग सिस्टम
नई Kawasaki Ninja ZX-10R के फ्रंट में फुली-एडजस्टेबल 43mm Showa इन्वर्टेड फॉर्क्स अप के साथ 120mm ट्रेवल और रियर में 114mm ट्रेवल के साथ बैक-लिंक गैस चार्ज्ड मोनोशॉक यूनिट दी गई है। वहीं ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में 330mm डुअल सेमी-फ्लोटिंग डिस्क के साथ ब्रेम्बो M50 मोनोब्लॉक कैपिलर्स दिया गया है। वहीं इसके रियर में एक 220mm सिंगल डिस्क के साथ एक सिंगल-पिस्टन कैपिलर में दिया गया है। 

Created On :   26 Aug 2019 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story