Mercedes A-Class Limousine भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Mercedes A-Class Limousine launch in India, know price
Mercedes A-Class Limousine भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
Mercedes A-Class Limousine भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी Mercedes benz (मर्सिडीज बेंज) ने भारत में A-Class Limousine (ए-क्लास लिमोसिन) को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की सबसे सस्ती लग्जरी सेडान कार है। इस कार को तीन वैरिएंट A 200, A 200d और A 35 AMG  में लॉन्च किया गया है।

बात करें कीमत की तो इसे 39.9 लाख रुपए, एक्स शोरूम प्राइज के साथ लॉन्च किया है। हालांकि कार की यह कीमत इंट्रोडक्टरी हैं, जिन्हें कुछ समय बाद बढ़ाया जाएगा। आइए जानते हैं इस कार की खूबियों के बारे में...

BMW ने भारत में लॉन्च की 220i Sport, जानें कीमत और खूबियां

एक्सटीरियर और डिजाइन
Mercedes A-Class Limousine में एल-आकार के एलईडी सिगन्न्रचर बैक-स्वेप्ट हेडलैम्प्स और ए-आकार की एलईडी स्प्लिट टेल लाइट्स दी गई हैं। इसमें वाइड हेक्सागोनल ​ग्रिल दी गई है। साथ ही फ्रंट बम्पर, बी-पिलर, रियर बम्पर में कार्बन फाइबर ट्रिम्स जोड़े गए हैं। 

इस कार का एएमजी (AMG) मॉडल रेगुलर ए-क्लास से कुछ अलग दिखता है। इसमें एक रेडिएटर ग्रिल, नया बम्पर, अलग-अलग एयर इंटेक, रिडिजाइन किया गया रियर बम्पर, ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स और एक रियर डिफ्यूजर शामिल किया गया है।  

इंटीरियर और फीचर्स
इस कार में में 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.3-इंच टचस्क्रीन के साथ MBUX सिस्टम दिया गया है। इसमें कनेक्टेड-कार फीचर्स, मर्सिडीज मी कनेक्टिविटी सूट, मेमोरी फंक्शन, एंबियंट लाइटिंग, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग सिस्टम के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट दी गई हैं। इसके अलावा 5 USB C- चार्जिंग पॉइंट, डैशकैम, इलेक्ट्रिक सनरूफ और टू-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के साथ गूगल होम और अलेक्सा का विकल्प भी दिया गया है। 

Hyundai ने 7-सीटर एसयूवी Alcazar का स्केच जारी, 7 अप्रैल को होगी लॉन्च

इंजन और पावर
Mercedes A-Class Limousine के A 200 वैरिएंट में 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 161 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच (DCT) ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। 

वहीं A 200d वैरिएंट में 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 147 बीएचपी और 320 एनएम अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है। यह इंजन 8-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।

जबकि इसके A 35 AMG वैरिएंट में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन अधिकतम 302 बीएचपी की पावर और 400 एनएम के टॉर्क को जेनरेट करता है।  

Created On :   26 March 2021 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story