KTM Duke 125 की कीमत में हुई 5,000 रुपए की बढ़ोतरी, जानें नई कीमत

Ktm Duke 125 price again increased in indian market, Know price
KTM Duke 125 की कीमत में हुई 5,000 रुपए की बढ़ोतरी, जानें नई कीमत
KTM Duke 125 की कीमत में हुई 5,000 रुपए की बढ़ोतरी, जानें नई कीमत
हाईलाइट
  • 2018 के अंत में इस बाइक को 1
  • 18
  • 163 लाख रुपए में पेश किया था
  • अप्रैल 2019 में कंपनी द्वारा KTM Duke 125 की कीमत में बढ़ोतरी की गई थी
  • यह तीसरी बार है जब कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती बाइक की कीमत बढ़ाई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रिया की दोपहिया वाहन कंपनी KTM ने भारतीय बाजार में मौजूद अपनी सबसे सस्ती बाइक Duke 125 की कीमत एक बार फिर से बढ़ा दी है। इस बाइक की कीमत में 5,000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि कंपनी ने भारतीय बाजार में नवंबर 2018 के अंत में इस बाइक को 1,18,163 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत में पेश किया था। वहीं वर्तमान में इस बाइक की कीमत 1.30 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) है।

तीसरी बार बड़ी कीमत
नवंबर 2018 में पेश की गई इस बाइक की कीमत में पहली बढ़ोतरी 6835 रुपए की हुई थी। साथ ही जब कंपनी ने अप्रैल में अपनी पूरी लाइन-अप की कीमतें बढ़ाई तो इसमें Duke 125 को 250 रुपए की बढ़ोतरी मिली थी। यह तीसरी बार हुआ है जब Duke 125 की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। 

इंजन
बात करें इंजन की तो KTM Duke 125 में 124.7cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 9,500 rpm पर 14.5hp का पावर और 8,000 rpm पर 12Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।

स्टाइल
इस बाइक की स्टाइल Duke 200 की तरह दिखाई देती है। हालांकि दोनों बाइक्स में अलग अलग ग्राफिक्स दिए गए हैं, जिससे यह अलग दिखाई देती है। 

सुरक्षा 
KTM Duke 125 में सिंगल चैनल ABS यूनिट दी गई है। बाइक के फ्रंट में 300 mm डिस्क और रियर में 230 mm डिस्क है। इसमें ट्रेली फ्रेम, ऐल्युमिनियम स्विंगआर्म के साथ फ्रंट में 43MM यूएसडी फ्रॉक और रियर में 10-स्टेप अडजेस्टबेल मोनोशॉक दिया है। बाइक की सीट हाइट 818 mm और इसका वजन 148 किलोग्राम है। 

मुकाबला
KTM Duke 125 देश में 125cc सेगमेंट वाली बाइक्स में सबसे ज्यादा पावरफुल और प्रीमियम मोटरसाइकल है। ऐसे में इसकी टक्कर सीधे तौर पर किसी बाइक से नहीं है, हालांकि KTM 125 Duke का मुकाबला Bajaj Pulsar NS 200, Yamaha YZF-R15 V3 और Suzuki Gixxer जैसी पावरफल बाइक्स से माना जाता है।

Created On :   8 Jun 2019 4:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story