KTM 390 एडवेंचर भारत में जल्द होगी लॉन्च, बुकिंग शुरू

KTM 390 Adventure will be launched in India soon, booking starts
KTM 390 एडवेंचर भारत में जल्द होगी लॉन्च, बुकिंग शुरू
KTM 390 एडवेंचर भारत में जल्द होगी लॉन्च, बुकिंग शुरू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रिया की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी KTM की KTM 390 Adventure बाइक का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। इस बाइक को भारत में जनवरी में लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि इस एडवेंचर बाइक को पहली बार EICMA 2019 मोटरसाइकल शो में प्रदर्शित किया गया था। इस बाइक को 3.25 लाख रुपए के आसपास की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

बुकिंग शुरु
यहां बता दें कि लॉन्च से पहले कंपनी ने अपनी डीलरशिप पर इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। KTM 390 Adventure की बुकिंग के लिए आपको 5 से 15 हजार रुपए तकी टोकन राशि जमा कराना होगी। हालांकि इसकी ऑफिशल बुकिंग लॉन्चिंग के एक सप्ताह पहले शुरू होने की संभावना है। 

डिजाइन और फीचर्स 
KTM 390 Adventure बाइक में एलईडी डीआरएल के साथ स्प्लिट एलईडी हेडलैम्प, एक फ्लाइस्क्रीन और कॉम्पैक्ट फ्यूल टैंक दिए गए हैं। इस बाइक में चौड़े हैंडलबार, नकल गार्ड्स, मेटल बैश प्लेट और ड्यूल परपज टायर मिलेंगे। यह बाइक कंपनी की 390 Duke पर आधारित है वहीं इसकी स्टाइलिंग 790 Adventure से ली गई है। 

KTM 390 Adventur में टीएफटी कलर डिस्प्ले दी गई है, जिसमें स्पीड, आरपीएम, गियर पोजिशन इंडिकेटर, एबीएस स्टेटस, रियल टाइम माइलेज सहित अन्य कई जानकारियां मिलेंगी। इस डिस्प्ले के साथ स्मार्टफोन को भी कनेक्ट किया जा सकता है, जिससे राइडर इनकमिंग कॉल्स, टेस्क्ट मेसेज, म्यूजिक आदि को मैनेज कर सकता है।

ब्रेकिंग सिस्टम
इस बाइक के फ्रंट में 320 mm और रियर में 230 mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। यह बाइक ड्यूल चैनल एबीएस से लैस है। वहीं सुरक्षा के लिए इसमें लीन-ऐंगल सेंसिटिव ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, स्विचेबल कॉर्नरिंग एबीएस और ऑफ रोड मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

इंजन और पावर
KTM 390 Adventur में 390 Duke में दिया जाने वाला 373.2 cc इंजन दिया गया है। यह इंजन 43 bhp की पावर और 37 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन स्लिपर क्लच और 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।  
 

Created On :   17 Dec 2019 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story