ऑटो: Hero ने लॉन्च किया BS6 Pleasure Plus स्कूटर, जानें कीमत 

Hero launches BS6 Pleasure Plus, know price
ऑटो: Hero ने लॉन्च किया BS6 Pleasure Plus स्कूटर, जानें कीमत 
ऑटो: Hero ने लॉन्च किया BS6 Pleasure Plus स्कूटर, जानें कीमत 
हाईलाइट
  • BS6 Pleasure Plus 7 कलर विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है
  • BS6 Pleasure Plus को दो वेरियंट में पेश किया गया है
  • दोनों वेरिएंट की कीमत ​क्रमश: 54
  • 800 और 56
  • 800 रुपए है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में अप्रैल से BS6 एमिशन नॉर्म्स लागू हो जाएंगे, इसी को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियों अपने वाहनों को अपग्रेड करने में लगी हैं। फिलहाल घरेलू कंपनी Hero Motocorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने BS6 कम्प्लायंट स्कूटर Pleasure Plus (प्लेजर प्लस) को लॉन्च कर दिया है। इयस स्कूटर को दो वेरियंट- स्टील वील और अलॉय वील में पेश किया गया है। यह स्कूटर 7 कलर विकल्प मैट रेड, मैट ग्रीन, मैट ऐक्सिस ग्रे, ग्लॉसी ब्लैक, ग्लॉसी ब्लू, ग्लॉसी वाइट और ग्लॉसी रेड में उपलब्ध है। 

बात करें कीमत की तो इसकी कीमत वेरिएंट के आधार पर तय की गई है। इसके स्टील वील वेरिएंट की कीमत 54,800 और अलॉय वील वेरिएंट की कीमत 56,800 रुपए, एक्सशोरूम रखी गई है। यह कीमत BS4 मॉडल के मुकाबले 6,300 रुपए अधिक है। 

Hero Motocorp जल्द लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें मॉडल

अपग्रेड स्कूटर 
अपडेटेड Hero Pleasure Plus को कंपनी के जयपुर, राजस्थान स्थित रिचर्स और डिवेलपमेंट हब CIT (सेंटर ऑफ इनोवेशन ऐंड टेक्नॉलजी) में डिजाइन और डेवलप किया गया है। इस स्कूटर में हेडलैम्प के चारों ओर क्रोम फिनिश, साइड में सिल्वर एक्सेंट्स, क्रोम 3D बैजिंग और नए अलॉय वील दिए गए हैं।

Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

इंजन और पावर
BS6 Pleasure Plus में 110cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। इस इंजन में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम देने के साथ ही एग्जॉस्ट सिस्टम को भी रिवाइज्ड किया है। यह इंजन 8 bhp का पावर और 8.7 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी के अनुसार BS4 के मुकाबले BS6 स्कूटर का माइलेज 10 फीसदी अधिक है। 

Created On :   30 Jan 2020 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story