Bajaj की इस माइलेज बाइक को मिला CBS सेफ्टी फीचर्स, जानें कीमत
डिजिटज डेस्क, नई दिल्ली। Bajaj ने अपनी बेस्ट माइलेज और सबसे सस्ती बाइक CT100 को CBS सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। इसी के साथ इस बाइक की कीमत में भी बढ़ोतरी हो गई है। हालांकि CBS के अलावा इस बाइक में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि भारत में रोड सेफ्टी को लेकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 01 अप्रैल से 125 सीसी से कम पावर वाली बाइक्स में CBS (कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम) को अनिवार्य कर दिया गया है।
कीमत
CBS से लैस Bajaj CT100 CBS स्पोक वील मॉडल की कीमत 33,352 रुपए एक्स शोरूम, नई दिल्ली है। वहीं इसके अलॉय वील-किक स्टार्ट मॉडल की कीमत 36,136 और अलॉय वील-सेल्फ स्टार्ट मॉडल की कीमत 41,787 रुपए है।
इंजन
CT 100 ES वेरिएंट में 102 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, नैचुरल एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7500 rpm पर 7.7 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 rpm पर 8.24 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं CT100 के CT 100 KS Alloy और CT 100B वेरिएंट में 99.27 cc, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, नैचुरल एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7500 rpm पर 8.2 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 rpm पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
क्या है CBS फीचर
CBS यानी कम्बाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम, बता दें कि CBS की मदद से जब आप बाएं साइड का ब्रेक लगाते हैं तो रियर व्हील के लॉक होने या फिसलने की संभावना नहीं होती है, जिससे आप दुर्घटना का शिकार होने से बच सकते हैं। वहीं CBS की मदद से ब्रेक की दूरी को भी घटाया जा सकता है।
Created On :   8 April 2019 5:47 AM GMT