Bajaj Auto ने साल भर में बेचे 50 लाख से अधिक वाहन

Bajaj Auto sold more than 50 lakh vehicles in  financial year.
Bajaj Auto ने साल भर में बेचे 50 लाख से अधिक वाहन
Bajaj Auto ने साल भर में बेचे 50 लाख से अधिक वाहन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2018-19 में 50,19,503 वाहनों की बिक्री की है। इनमें मोटरसाइकिल्स और कॉमर्शियल वाहन शामिल हैं। यह जानकारी Bajaj Auto द्वारा जारी की गई सेल्स रिपोर्ट में सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2018-19 में Bajaj Auto की बिक्री में 25 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह बिक्री अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री है। 

घरेलू बाजार में इतनी बिक्री
Bajaj Auto ने भारतीय बाजार में अप्रैल 2018 से मार्च 2019 के बीच अपने कुल 29,40,773 वाहनों की बिक्री की है। जबकि अप्रैल 2017 से मार्च 2018 के दौरान कंपनी ने कुल 23,44,214 वाहनों की बिक्री भारत में की थी। देखा जाए तो वित्त वर्ष 2018-19 में Bajaj Auto की घरेलू बाजार में बिक्री 25 फीसद बढ़ी है।

इतनी हुई कुल बढ़ोतरी
इसके अलावा निर्यात में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार अप्रैल 2018 से मार्च 2019 के बीच Bajaj Auto ने अपने कुल 20,78,730 वाहनों का निर्यात किया है। वहीं मार्च 2019 में 3,93,351 वाहनों की बिक्री हुई है, जो 18 फीसदी बढ़ी है। बात करें घरेलू बाजार की तो भारतीय बाजार में Bajaj Auto के मार्च 2019 में 2,59,181 वाहनों की भारती बाजार में बिक्री हुई है। मार्च महीने में पिछले वर्ष की तुलना में घरेलू बाजार में Bajaj Auto की बिक्री में 27 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।


 

Created On :   3 April 2019 5:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story