2021 Kawasaki Ninja 300 की बुकिंग हुई शुरू, जानिए कितनी खास है ये बाइक

2021 Kawasaki Ninja 300 booking Open
2021 Kawasaki Ninja 300 की बुकिंग हुई शुरू, जानिए कितनी खास है ये बाइक
2021 Kawasaki Ninja 300 की बुकिंग हुई शुरू, जानिए कितनी खास है ये बाइक
हाईलाइट
  • 2021 Ninja 300 में कई नए अपडेट मिलेंगे
  • 3 से 3.05 लाख रु. में लॉन्च किया जा सकता है
  • इसमें 296 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन मिलेगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया कावासाकी मोटर (India Kawasaki Motors) ने अपनी पॉपुलर स्ट्रीट नेकेड बाइक 2021 Ninja 300 (2021 निंजा 300) की बुकिंग शुरू कर दी है। इस स्पोर्टबाइक को कंपनी की वेबसाइट या डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है। बता दें कि इस मोटरसाकिल को इस हफ्ते के शुरुआत में पेश किया गया था। 

इस बाइक को जल्द ही लॉन्च कियाa जाएगा। बात करें कीमत की तो 2021 Kawasaki Ninja 300 को करीब 3 लाख से 3.05 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। 

Bajaj ने भारत में लॉन्च की नई BS6 Pulsar 180, जानें कीमत

मिलेंगे ये अपडेट
नई Ninja 300 की डिजाइन में कोई बड़ा अपडेट देखने को नहीं मिलेगा। इसमें नए ग्राफिक्स सेट के अलावा फ्रंट में एक ही ट्विन-पॉड हेडलाइट मिलेगी। साथ ही फेयरिंग इंटीग्रेटेड फ्रंट ब्लिंकर, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स और एग्जॉस्ट पर क्रोम हीटशील्ड दी गई है। इस बाइक को लाइम ग्रीन पेंट के साथ लाइम ग्रीन/एबोनी और ब्लैक कलर में भी उपलब्ध कराया जाएगा। 

Aprilia Tuono 660 बाइक जल्द होगी लॉन्च

इंजन और पावर
फिलहाल इस बाइक में दिए जाने वाले इंजन को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि जानकारों का मानना है कि इस बाइक में 296 सीसी का लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक पैरेलल टिव्व्न इंजन दिया जाएगा। यह इंजन बीएस6 उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप होगा। इसके पावर और टॉर्क में कोई खास बदलाव नहीं किया जाएगा। यह इंजन को 6-स्पीड यूनिट से लैस किया गया है। 

Created On :   25 Feb 2021 7:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story