2019 Kawasaki Ninja ZX-10R भारत में लॉन्च, मिलेगी अधिक पावर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया कावासाकी मोटर्स ने अपनी सुपर स्पोर्ट्स बाइक Kawasaki Ninja ZX-10R लॉन्च कर दी है। इसकी कीमत 13.99 लाख रुपए, एक्स-शो रूम दिल्ली रखी है। यह बाइक 2018 ZX-10R से 1.2 लाख रुपए महंगी है, बावजूद इसके यह बाइक अपने सेगमेंट की सस्ती बाइक है। इसकी कीमत को कम रखने के लिए इसे भारत में एसेंबल किया जा रहा है। इस बाइक की डिलीवरी इस साल जून में शुरू हो जाएगी, बता दें कि बाइक की बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी है। हालांकि अभी भी कई डीलर्स इसकी बुकिंग ले रहे हैं। इसका बुकिंग अमाउंट 1.5 लाख रुपए है।
कंपनी ने कहा पिछले साल के 2018 मॉडल 2019 ZX-10R की तरह लिमिटेड नंबर में अवेलेबल होगी। कंपनी का कहना है कि यह नया मॉडल World Superbike (WSBK) रेस मशीन के काफी करीब है। टारगेट पूरा होने के बाद बाइक की बिक्री बंद हो जाएगी। हालांकि इस बाइक की कितनी यूनिट्स बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी यह जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है।
इंजन
नई Kawasaki Ninja ZX-10R में नया इंजन लगाया गया है। इसमें 998cc इन-लाइन फोर-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 203bhp पावर देता है। नए इंजन में फिंगर फॉलोवर वाल्व एक्चुएशन का इस्तेमाल किया गया है, जबकि इससे पहले के मॉडल में टैपेट स्टाइल वाल्व का यूज किया जाता था। इससे बाइक का मास 20 प्रतिशत कम हो जाता है। बाइक में अब बाई- डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर स्टैंडर्ड दिया गया था
फीचर्स और ब्रेकिंग सिस्टम
नई Kawasaki Ninja ZX-10R के फ्रंट में फुली-एडजस्टेबल 43mm Showa इन्वर्टेड फॉर्क्स अप के साथ 120mm ट्रेवल और रियर में 114mm ट्रेवल के साथ बैक-लिंक गैस चार्ज्ड मोनोशॉक यूनिट दी गई है। वहीं ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में 330mm डुअल सेमी-फ्लोटिंग डिस्क के साथ ब्रेम्बो M50 मोनोब्लॉक कैपिलर्स दिया गया है। वहीं इसके रियर में एक 220mm सिंगल डिस्क के साथ एक सिंगल-पिस्टन कैपिलर में दिया गया है।
नई Ninja ZX-10R में इलेक्ट्रॉनिक्स के तौर पर कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग मैनेजमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक थ्रोटल वाल्व, इंजन ब्रेक कंट्रोल और ABS दिया गया है। इसके अलावा इसमें तीन राइडिंग मोड्स भी मिलते हैं।
मुकाबला
Kawasaki की इस सुपर स्पोर्ट्स बाइक का मुकाबला CBR 1000RR, Suzuki GSX-R1000, BMW S 1000RR, Ducati Panigale V4 और Yamaha YZF-R1 से होगा।
Created On :   20 May 2019 11:57 AM IST