महिंद्रा का दबदबा: Mahindra को सितंबर में मिली 24 फीसदी की बढ़त, 51 हजार से ज्‍यादा यूनिट्स की हुई बिक्री

Mahindra को सितंबर में मिली 24 फीसदी की बढ़त, 51 हजार से ज्‍यादा यूनिट्स की हुई बिक्री
  • सिंतबर 2024 के दौरान 51062 यूनिट्स की बिक्री की गई
  • सितंबर 2023 के दौरान कुल 41267 यूनिट्स की बिक्री हुई
  • कुल वाहनों की बिक्री भी पिछले महीने 87,839 यूनिट रही

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख एसयूवी निर्माता कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा (M&M) ने के लिए सितंबर का महीना शानदार रहा है। कंपनी ने यह जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि, सितंबर 2024 की बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ है। एमएंडएम का कहना है कि, सितंबर में एसयूवी बिक्री में उसकी एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) की घरेलू बिक्री पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 24 फीसदी बढ़ी है।

कुल कितनी बिक्री हुई?

महिंद्रा की ओर से जारी किए गए एक बयान के अनुसार, सिंतबर 2024 के दौरान 51062 यूनिट्स की बिक्री की गई है। जबकि ठीक एक साल पहले सितंबर 2023 के दौरान कंपनी ने कुल 41267 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की थी। आंकड़ों पर गौर करें तो कंपनी ने बिक्री के मामले में 24 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।

कमर्शियल और तीन पहिया की बिक्री

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सितंबर 2024 की वीइकल सेल्स रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि, कमर्शियल वाहनों (सीवी) और तिपहिया वाहनों सहित कुल वाहन बिक्री पिछले महीने 87,839 यूनिट रही, जो कि सितंबर 2023 की तुलना में 16 फीसदी अधिक है। जबकि, ठीक एक साल पहले सितंबर 2023 में कुल 36,777 कॉमर्शियल वीइकल और तिपहिया वाहनों की ​बिक्री हुई थी और इनमें 3,027 यूनिट विदेशी बाजारों में बेची गईं।

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिवीजन के अध्यक्ष वीजय नाकरा ने कहा, "हमने सितंबर में 51,062 एसयूवी बेचीं, जो 24 प्रतिशत की वृद्धि है और कुल 87,839 वाहन बेचे, जो 16 प्रतिशत की वृद्धि है। उन्होंने कहा कि, नवरात्रि के उत्सव में प्रवेश करते हुए, हम 3 अक्टूबर को बहुप्रतीक्षित थार आरओएक्सएक्स के लिए बुकिंग खोल रहे हैं।"

3 अक्टूबर से शुरू होगी थार रॉक्स की बुकिंग

आपको बता दें कि, कंपनी अपनी बहुचर्चित फाइव डोर थार रॉक्स (Thar Roxx) की बुकिंग 3 अक्टूबर, गुरुवार से करने जा रही है। यह एसयूवी पेट्रोल और डीजल ऑप्शन में उपलब्ध है और इनकी एक्स शोरूम कीमतें 12.99 लाख रुपए से लेकर 22.49 लाख रुपए तक है। जबकि, Mahindra Thar Roxx 4x4 के सभी वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 18.79 लाख रुपए से शुरू होती है, जो 20.99 लाख रुपए, एक्स शोरूम तक जाती है।

Created On :   1 Oct 2024 7:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story