इलेक्ट्रिक एसयूवी: Mahindra की इन दो नई ईवी को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, पहले दिन 30,179 यूनिट हुईं बुक

Mahindra की इन दो नई ईवी को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, पहले दिन 30,179 यूनिट हुईं बुक
  • 14 फरवरी को कुल 30,179 यूनिट की बुकिंग मिली
  • दोनों ही एसयूवी को नवंबर 2024 में पेश किया था
  • बीई6 की एक्स शोरूम प्राइस 18.90 लाख रुपए है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की प्रमुख एसयूवी निर्माता कंपनी महिन्द्रा (Mahindra) की बहुचर्चित ऑल-इलेक्ट्रिक कूपे स्टाइल एसयूवी बीई 6 (BE 6) और एक्सईवी 9ई (XEV 9e) की बुकिंग शुक्रवार से शुरू हो गई है। इसी के साथ दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी ने मार्केट में धमाल मचा दिया है। बुकिंग के पहले दिन ही दोनों ईवी को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।

रिपोर्ट के अनुसार, 14 फरवरी को कुल 30,179 यूनिट की शानदार बुकिंग मिल गई है, जो कि एक रिकॉर्ड संख्या है। बता दें कि, कंपनी ने दोनों ही एसयूवी को नवंबर 2024 में पेश किया था। आइए जानते हैं इनकी कीमत और खूबियां...

आनंद महिंद्रा ने किया पोस्ट

महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एक्स पर किए एक पोस्ट में कहा कि महिंद्रा इलेक्ट्रिक ओरिजिन एसयूवी ने पहले दिन 30,179 बुकिंग के साथ ईवी कैटेगरी में एक नया रिकॉर्ड बनाया है, जिसकी बुकिंग कीमत 8,472 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम कीमत पर) है।

कंपनी ने कहा कि, महिंद्रा XEV 9e की बुकिंग 56 फीसदी, जबकि BE 6 की 44 फीसदी रही। दोनों ब्रैंड्स में सबसे ज्यादा पसंद किया गया है, सबसे महंगा पैक थ्री, जिसमें 79kWh की बैटरी है। इस पैक की बुकिंग 73 फीसदी रही। बता दें कि, इस बैटरी पैक के साथ एसयूवी सिंगल चार्ज में 600 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देती है।

डिलीवरी डिटेल

महिंद्रा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ईवी एक्सईवी 9ई और बीई6 की डिलीवरी मार्च 2025 के आखिर से अलग-अलग चरणों में शुरू होगी। पैक 3 की डिलीवरी मार्च 2025 के मध्य से शुरू होगी। वहीं, पैक 3 सिलेक्ट जून 2025 से उपलब्ध कराया जाएगा। पैक 2 जुलाई 2025 से मिलना शुरू होगी, जबकि पैक 1 Above और पैक 1 अगस्त 2025 से डिलीवर किए जाएंगे।

Mahindra BE 6 और XEV 9e की कीमत

महिंद्रा की बीई 6 की एक्स शोरूम कीमत 18.9 लाख रुपए से शुरू होती है और यह 26.90 लाख रुपए तक जाती है। वहीं एक्सईवी 9ई की एक्स शोरूम प्राइस 21.9 लाख रुपए से शुरू होती है, जो कि 30.50 लाख रुपए तक जाती है।

Created On :   14 Feb 2025 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story