आगामी स्मार्टफोन: Google Pixel 9a की रिलीज डेट आई सामने, स्पेसिफिकेशन भी हुए लीक

Google Pixel 9a की रिलीज डेट आई सामने, स्पेसिफिकेशन भी हुए लीक
  • 19 मार्च को Pixel 9a के लिए प्री-ऑर्डर शुरू होंगे
  • फोन एक हफ्ते बाद 26 मार्च को शिप किया जाएगा
  • इस फोन में 6.285-इंच एक्टुआ डिस्प्ले मिल सकती है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी गूगल (Google) इन दिनों अपने नए पिक्सेल फोन पर काम कर रही है। यह पिक्सेल 9 सीरीज (Pixel 9 Series) का ही हिस्सा होगा। हैंडसेट का नाम पिक्सेल 9ए (Pixel 9a) सामने आ रहा है, जो जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, यह लाइनअप का एक किफायती फोन होगा।

आपको बता दें कि, कंपनी ने ​बीते साल अगस्त में पिक्सेल 9 (Pixel 9), पिक्सेल 9 प्रो (Pixel 9 Pro), पिक्सेल 9 प्रो XL (Pixel 9 Pro XL) और पिक्सेल 9 प्रो फोल्ड (Pixel 9 Pro Fold) को लॉन्च किया था। फिलहाल, जानते हैं Pixel 9a से जुड़ी जानकारी...

कब होगा लॉन्च?

Android Headlines ने अज्ञात स्रोतों का हवाला देते हुए बताया कि Google 19 मार्च को Pixel 9a के लिए प्री-ऑर्डर शुरू करेगा। कथित तौर पर फोन एक हफ्ते बाद 26 मार्च को शिप किया जाएगा। कहा जा रहा है कि यह उसी तारीख को स्टोर में उपलब्ध होगा।

प्रमुख स्पेसिफिकेशन हुए लीक

लीक रिपोर्ट के अनुसार, Pixel 9a के रियर में 6.285-इंच एक्टुआ डिस्प्ले मिल सकती है, जो कि अधिकतम ब्राइटनेस 2,700 निट्स और HDR ब्राइटनेस 1,800 निट्स प्रदान करेगी। कहा जा रहा है कि इस डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 कोटिंग होगी।

एक डुअल कैमरा सिस्टम मिलेगा, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड Sony IMX712 सेंसर शामिल होगा। यह Google Tensor G4 प्रोसेसर के साथ-साथ Titan M2 सिक्योरिटी चिप और 8GB LPDDR5X RAM पर चल सकता है।

हैंडसेट के 128GB या 256GB UFS 3.1 स्टोरेज विकल्पों में उपलब्ध होने की उम्मीद है। इसमें 23W वायर्ड चार्जिंग और 7.5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,100mAh की बैटरी हो सकती है। यह वाटर रेजिस्टेंस और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP68 के साथ आ सकता है।

Created On :   30 Jan 2025 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story