एडवेंचर टूरर बाइक: Benelli TRK 552X मोटरसाइकिल का ग्लोबल अनवील, जानिए इसकी कीमत और खूबियां
- TRK 552X मौजूदा TRK 502X का अपग्रेड है
- बेहतर परफोर्मेंस के साथ कई अपडेट मिले हैं
- नया 552 cc, पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इटली की बाइक निर्माता कंपनी बेनेली (Benelli) ने अपनी लाइनअप में एक नई एडवेंचर मोटरसाइकिल को शामिल कर दिया है। कंपनी ने चीन में टीआरके 552एक्स (TRK 552X) को अनवील किया है। नई TRK 552X मौजूदा TRK 502X का अपग्रेड है, जिसमें बेहतर परफोर्मेंस के अलावा कई सारे अपडेट मिले हैं।
हालांकि, बेनेली ने अभी तक भारतीय बाजार में TRK 552X के लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, उम्मीद है कि इस बाइक को साल के अंत भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं इस बाइक की कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Benelli TRK 552X का डिजाइन और फीचर्स
डिजाइन के मामले में TRK 552X मौजूदा TRK 502X की तुलना में काफी आधुनिक दिखती है। हालांकि, इसमें समान शार्प बीक मिलती है। इसमें कंप्रेन्हिन्सिव ट्विन-पॉड एलईडी हेडलैंप मिलते हैं। इसमें बड़ा ईंधन टैंक मिलता है। इसके अलावा इसमें हैंड गार्ड, वायर-स्पोक व्हील, पैनियर और टॉप बॉक्स मिलता है। इसके फ्रंट में मार्जोची अप-साइड डाउन फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो शॉक सस्पेंशन दिए गए हैं।
बाइक में 19-इंच का फ्रंट व्हील और पीछे की तरफ 17-इंच का व्हील दिया गया है, जो मेटजेलर टूरेंस टायर में लिपटे हुए हैं। बात करें ब्रेकिंग की तो, फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें डुअल-चैनल ABS भी दिया गया है। मोटरसाइकिल का वजन 246 किलोग्राम है।
इस बाइक में राइडर्स के लिए 5 इंच की TFT स्क्रीन दी गई है, जो कि स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आती है। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मल्टीपल डिस्प्ले मोड और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) शामिल हैं। हालांकि, इस बाइक में मल्टीपल राइडिंग मोड या ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम नहीं है।
इंजन और पावर
TRK 552X में नया 552 cc, पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 60 bhp की अधिकतम पावर और 55 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
Created On :   28 May 2024 5:20 PM IST