बैठक: सीएचसी अजयगढ में सीएमएचओ ने ली ब्लाक स्तरीय समीक्षा बैठक

  • अजयगढ में ब्लाक स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई
  • ब्लाक की एएनएम, सुपरवाइजर एवं सीएचओ उपस्थित रहे
  • बैठक में जल स्त्रोतों के शुद्धिकीरण के निर्देश दिए गए

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-18 16:51 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर पन्ना सुरेश कुमार के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. त्रिपाठी की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ में ब्लाक स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला स्तरीय अधिकारियों, जिला परिवार कल्याण अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, डीसीएम के अलावा ब्लाक स्तर से बीएमओ डॉ. सुनील अहिरवार, बीपीएम, बीसीएम, बीईई सहित ब्लाक की एएनएम, सुपरवाइजर एवं सीएचओ उपस्थित रहे। बैठक में इस वित्तीय वर्ष के चार माह अप्रैल से जुलाई तक के समस्त विभागीय कार्यक्रमों, योजनाओं के लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि की समीक्षा की गई। जिसमें अनमोल पोर्टल पर एएनसी का प्रथम तिमाही पंजीयन, प्रसव पूर्व जांचों एवं डिलेवरी अपडेशन की उप स्वास्थ्य केन्द्रवार समीक्षा की गई।

टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र केन्द्रवार लक्ष्य अनुरूप टीकाकृत बच्चों की जानकारी ली गई एवं कम उपलब्धि वाले उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर ब्लाक स्तर से सघन निगरानी एवं कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य अनुरूप उपलब्धि हांसिल करने हेतु निर्देश दिए गए साथ ही समस्त इण्ट्री यू-विन पोर्टल पर करने हेतु निर्देशित किया गया। टीबी प्रोग्राम, मलेरिया प्रोग्राम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, सीएम हेल्पलाईन, एनआरसी में कुपोषित बच्चों की भर्ती की स्थिति, आशा प्रोग्राम समस्त हितग्राही मूलक योजनाओ के भुगतान की स्थिति की समीक्षा की गई। मैदानी कार्यक्र्ताओं को निर्धारित कार्यक्रम अनुसार वीएचएसएनडी सत्रों पर समय से उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया।

सस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के निर्धारित समयानुसार संचालन के निर्देशन के साथ आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से प्रत्येक ग्रामों में जल स्त्रोतों के शुद्धिकीरण के निर्देश दिए गए। सीएमएचओ डॉ. एस.के. त्रिपाठी द्वारा आगामी माहों में शत-प्रतिशत उपलब्धि हेतु पूर्ण मनोयोग के साथ कार्य करने हेतु कहा गया एवं शासकीय कार्योँ में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने हेतु बीएमओ को निर्देशित किया गया। 

Tags:    

Similar News