jabalpur News: ओएफके विस्फोट: पाकिस्तान जिंदाबाद अकाउंट से पोस्ट वायरल
वीडियो के वायरल होने के साथ ही साइबर सेल एक्टिव
jabalpur News । आयुध निर्माणी खमरिया में हुए विस्फोट का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर पाकिस्तान जिंदाबाद नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया। जबलपुर में इसवीडियो के वायरल होने के साथ ही साइबर सेल एक्टिवहो गई है।
पुलिस और केन्द्रीय जाँच एजेंसियों ने भी जाँच शुरू की है। पोस्ट में नीचे भी पाकिस्तान जिंदाबाद तथा लव पाकिस्तान आर्मी लिखा हुआ है। जाँच एजेंसियाँ यह पता लगाने में जुटी हुई हैं कि अकाउंट कहाँ से और कौन हैंडिल कर रहा है। हालांकि शुरुआती जाँच में बात सामने आई है कि अकाउंट पाकिस्तान से है लेकिन अब इस पर तफ्तीश की जा रही है कि जबलपुर में यह कैसे वायरल हुआ।
यह है मामला
आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) में फिलिंग सेक्शन-6 में मंगलवार सुबह सवा 10 बजे एयरफोर्स के बम का वारहेड भाप से उबालते समय फट गया था। घटना में कर्मचारी एलेक्जेंडर टोप्पो और रणधीर सिंह की मौत हो गई थी, वहीं दो अन्य जख्मी हो गए थे। घटना के बाद पुलिस और केन्द्रीय जाँच एजेंसियों ने घटना की जाँच शुरू कर दी थी।