IND vs SA T-20 T-20 Series: रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने दर्ज की जीत, 3 विकेटों से भारत को दी मात, सीरीज में 1-1 से की बराबरी
टीम इंडिया को मिली दूसरी सफलता
सेंट जॉर्जिया पार्क, गकेबेहरा में खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने छठे ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान एडेन मार्करम को पवेलियन रवाना कर टीम को दूसरी सफलता दिलाई।
कप्तान एडन मार्करम दूसरी बार हुए घायल
मैच के दौरान साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर घायल हुए। बता दें, मुकाबले में ऐसा दूसरी बार हुआ है। पहली बार गेंदबाजी के दौरान हार्दिक पांड्या का कैच लेने के वक्त उनके हाथ में चोट लगी थी।
तीसरे ओवर में भारत के हाथ लगी पहली सफलता
मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने तीसरे ओवर की पांचवी गेंद पर टीम को पहली सफलता दिलाई। अर्शदीप सिंह ने रयान रिकेल्टन को रिंकु सिंह के हाथों कैच करवा पवेलियन रवाना किया। तीसरे ओवर की समाप्ति तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 22 रन है।
साउथ अफ्रीका ने चौके से खोला खाता
मुकाबले में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। अब बल्लेबाजी के दौरान भी पहली ओवर की समाप्ति तक सलामी बल्लेबाजों ने टीम के लिए 7 रन जोड़ लिए हैं।
भारत के दिए टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम
मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 124 रन बनाए थे। अब साउथ अफ्रीका की टीम इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी है। टीम की ओर से रयान रिकेल्टन और रीजा हेंड्रिक्स ने पारी की शुरुआत की।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 6 विकेट गंवाकर बनाए 124 रन
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत की हालत बेहद खराब नजर आई। पारी की समाप्ति तक टीम इंडिया ने 6 विकेटों के नुकसान पर 124 रन बनाए।
आखिरी ओवर में कप्तान मार्कराम हुए घायल
मुकाबले की आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या का कैच पकड़ते हुए साउथ अफ्रीका के कप्तान ऐडेन मार्कराम घायल हो गए।
19 ओवरों में टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर बनाए 118 रन
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टी-20 मुकाबले में 19 ओवर खत्म हो चुके हैं। 19वें ओवर की समाप्ति के साथ टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेटों के नुकसान पर 118 रन है। इस दौरान टीम के दमदार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 39 गेंदों में बनाए 33 रन।
लगातार लग रहे झटकों के बीच टीम इंडिया ने पार किया 100 रनों का आंकड़ा
सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों को अफ्रीका के बॉलर्स के सामने रन बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच टीम इंडिया 17वें ओवर की 5वीं गेंद पर 100 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रही।
भारत को लगा छठा झटका
भारतीय युवा बल्लेबाज रिंकु सिंह भी 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर पवेलियन रावाना हो चले। अफ्रीकी गेंदबाज नकाबा पीटर की गेंद पर उन्होंने जेराल्ड कोएट्जी को कैच दे बैठे। इस दौरान उन्होंने 11 गेंदों मे 9 रन बनाए।