Guinea Violence: रेफरी का फैसला बना हिंसक झड़प की वजह, 100 से ज्यादा लोगों की गई जान, कई लोगों की हालत गंभीर
- रेफरी का फैसला बना हिंसक झड़प की वजह
- 100 से ज्यादा लोगों की गई जान
- कई लोगों की हालत गंभीर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिमी अफ्रीका के गिनी में रविवार 1 दिसंबर को खेला गया एक फुटबॉल का मैच अचानक काफी भयानक रुप में तब्दील हो गया। खबरों के मुताबिक मुकाबले में लोगों के बीच झड़प हुई जिसके बाद वह एक दूसरे पर हमला करने लगे। देखते-देखते मामला काफी गंभीर हो गया जिसकी वजह से कई लोगों की जाने चली गई। वहां के एक सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि इस हिंसक झड़प में लगभग 100 लोगों की जान चली गई।
दरअसल, रविवार 1 दिसंबर को गिनी देश के एन'जेरेकोर में लीडर ममादी डूम्बोया के सम्मान में एक फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जा रहा था। यह मैच तब हिंसक झड़प में बदल गया जब रेफरी ने मैच के 82वें मिनट पर एक खिलाड़ी को रेड कार्ड दिखा दिया था। इसके बाद एक-एक कर के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरु कर दिए। जिसकी वजह से कई लोगों ने अपनी जान गवां दी। वहीं बहुत सारे लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इन्हें उपचार के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
वहां के एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि लगभग 100 से ज्यादा लोगों की जाने गई हैं। वहीं कई लोगों की हालत नाजुक है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि घायल लोगों और मृतकों की संख्या लगतार बढ़ रही है। उन्होंने आगे कहा, "अस्पताल में जहां तक नजर जाती है, वहां तक लाशों के ढेर लगे हुए हैं। कई लाशें हॉल में पड़ी हुई हैं और हालात ऐसे हैं कि मुर्दाघर पूरा भर चुका है।"