Border-Gavaskar Trophy 2024: एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के स्टैंड पर अपना नाम देखना चाहते हैं केएल राहुल! प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा

  • एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के स्टैंड पर अपना नाम देखना चाहते हैं केएल राहुल
  • प्रेस कॉन्फ्रेंस में जताई इच्छा
  • स्टैंड्स के लिए KSCA ने कुल 10 खिलाड़ियों का किया चयन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-12-04 16:37 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने बेंगलुरु स्थित ऐतिहासिक एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को लेकर के बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन हाल ही में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के स्टैंड के नाम भारत के दिग्गज क्रिकेटरों के नाम पर रखने का फैसला लिया है। इसी बीच भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने इसे लेकर कुछ ऐसा बयान दे दिया जिसकी वजह से वह सूर्खियों में आ गए है।

बताते चलें, भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। आगामी 6 दिसंबर से सीरीज का दूसरा मुकाबला ऐडिलेड में खेला जाएगा। इसी बीच मैच से पहले ऐडिलेड में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बल्लेबाज केएल राहुल से मीडिया ने कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के इस पहल को लेकर सवाल किया। राहुल ने एसोसिएशन के इस कदम का स्वागत किया और मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए इन दिग्गजों की सूची में शामिल होने की बात कही। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया ने राहुल से पूछा कि क्या उन्हें भी स्टैंड्स पर अपना नाम देखने की इच्छा है? इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, "हर खिलाड़ी यही चाहता है, लेकिन मुझे उन खिलाड़ियों के बराबर रन बनाने हैं जिनके नाम पर स्टैंड का नाम रखा गया है। अगर मैं ऐसा करने में सक्षम हूं, तो शायद एक दिन मेरा नाम भी इस सूची में होगा, लेकिन अभी मैं उस स्तर तक नहीं पहुंचा हूं।"

उन्होंने कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के इस पहल को सराहते हुए कहा, "यह उन खिलाड़ियों के योगदान को सम्मान देने का एक शानदार तरीका है। जब किसी स्टैंड का नाम किसी खिलाड़ी के नाम पर रखा जाता है, तो यह बहुत गर्व और खुशी की बात होती है। यह वाकई एक शानदार पहल है।"

किन खिलाड़ियों के नाम पर रखे जाएंगे स्टैंड के नाम?

जानकारी के लिए बता दें, कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने एम चिन्नास्वामी स्टैंड के लिए जिन कुल 10 खिलाड़ियों के नाम सेलेक्ट किए हैं। इनमें, बी.एस. चंद्रशेखर, ई.ए.एस. प्रसन्ना, जी.आर. विश्वनाथ, सैयद किरमानी, रोजर बिन्नी, बृजेश पटेल, अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, राहुल द्रविड़ और वेंकटेश प्रसाद शामिल हैं।

Tags:    

Similar News