IND vs AUS Test Series: रोहित-गिल की वापसी से इन दो खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी, ये है एडिलेड टेस्ट के लिए टीम इंडिया की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

  • एडिलेड टेस्ट में रोहित शर्मा और शुभमन गिल करेंगे वापसी
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से खेल जाएगा सीरीज का दूसरा मुकाबला
  • पिंक बॉल मैच में शानदार प्रदर्शन की वजह से हर्षित राणा का एडिलेड टेस्ट खेलना तय

Bhaskar Hindi
Update: 2024-12-01 20:12 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। भारतीय टीम ने इस सीरीज में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने कंगारूओं पर 295 रनों के बड़े गैप से जीत हासिल की थी। इसके बाद रविवार 1 दिसंबर को खेले गए पीएम इलेवन के खिलाफ पिंक बॉल वॉर्मअप मुकाबले में भी टीम इंडिया ने 6 विकेटों से जीत दर्ज की। अब दोनों टीमों के बीच आगामी 6 दिसंबर से सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। इस मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन लगभग तैयार हो गई है।

पहले टेस्ट की बात करें तो इस दौरान टीम के कप्तान रोहित शर्मा मौजूद नहीं थे। दरअसल, उनकी पत्नि रितिका ने बच्चे को जन्म दिया था। जिसकी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया में मौजूद नहीं थे। इस दौरान टीम की कमान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हाथों में सौंपी गई थी। लेकिन अब सीरीज के दूसरे मुकाबले में वह वापसी करेंगे। रोहित के साथ-साथ टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की भी वापसी करेंगे। आपको बता दें, प्रैक्टिस के दौरान गिल चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से उन्होंने पर्थ टेस्ट मिस कर दिया था। बताते चलें, पीएम इलेवन के खिलाफ खेले गए पिंक बॉल मैच में उन्होंने 50 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। 

हर्षित राणा की जगह पक्की

वहीं, पिंक बॉल वॉर्म अप मैच में भारतीय टीम के युवा गेंदबाज हर्षित राणा ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने 6 ओवरों में 44 रन देकर टीम के लिए 4 विकेट उखाड़े थे। इसके अलावा पर्थ टेस्ट में भी उन्होंने 3 विकेट उखाड़े थे। ऐसे में माना जा रहा है कि एडिलेड टेस्ट में उन्हें भारत की प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। राणा के अलावा वॉशिंगटन सुंदर को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

पडिक्कल- जुरेल की हो सकती है छुट्टी

दूसरी ओर एडिलेड टेस्ट में कप्तान रोहित और बल्लेबाज शुभमन गिल की वापसी की वजह से दो खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि रोहित-गिल की वापसी से बाहर होने वाले खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम देवदत्त पडिक्कल का है। पर्थ टेस्ट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। इनके अलावा ध्रुव जुरेल की भी छुट्टी होने की खबर सामने आ रही है। क्योंकि टीम में पहले से ही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मौजूद हैं। वहीं, सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे। 

एडिलेड टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, नीतीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

Tags:    

Similar News