Under-19 Asia Cup 2024: टूर्नामेंट के सेमीफाइल में पहुंचा भारत, इस दिन श्रीलंका से होगा सामना

  • टूर्नामेंट के सेमीफाइल में पहुंचा भारत
  • 6 दिसंबर को श्रीलंका से होगा सामना
  • यूएई के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में बनाई जगह

Bhaskar Hindi
Update: 2024-12-04 15:04 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंडर-19 एशिया कप में आज यानी बुधवार 4 नवंबर को यूएई के खिलाफ मुकाबले में जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब भारतीय टीम टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरेगी। बता दें, आज यूएई के खिलाफ मैच में टीम इंडिया ने 10 विकेटों से शानदार जीत हासिल की। इस दौरान टीम के सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी ने धूम मचा दी थी। टीम के लिए आईपीएल 2025 के सबसे युवा करोड़पति वैभव सूर्यवंशी ने सबसे ज्यादा 76 रनों की तूफानी पारी खेली थी।

टूर्नामेंट में कैसी थी भारत की शुरुआत?

अंडर-19 एशिया कप में भारत की शुरुआत कुछ ठीक नहीं रही थी। टीम इंडिया का पहला मुकाबला शनिवार 30 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ था जिसमें उन्हें 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बाद उन्होंने टूर्नामेंट में दमदार वापसी की थी। वहीं, सोमवार 2 दिसंबर को जापान के खिलाफ दूसरे मैच में भारतीय टीम ने 211 रनों के बड़े अंतराल से जीत दर्ज की थी। इसके बाद आज यूएई के खिलाफ मैच में 10 विकेटों से धमाकेदार जीत हासिल की।

कब और कहां खेला जाएगा सेमीफाइनल मैच?

टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार 6 दिसंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच भी इसी दिन आयोजित होगा। इस मुकाबले की मेजबानी शारजाह क्रिकेट स्टेडियम करेगा। जानकारी के लिए बता दें, इसी दिन भारतीय सिनियर टीम ऐडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले के लिए उतरेगी।

यूएई के खिलाफ मुकाबले में क्या हुआ?

अगर बात करें आज यूएई के खिलाफ खेले गए मैच की तो, इसमें युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने कमाल कर दिया था। उन्होंने इस दौरान टीम के लिए नाबाद रहकर 76 रनों की तूफानी पारी खेली थी। उनके साथ-साथ सलामी बल्लेबाज आयुष महात्रे ने भी 67 रनों की शानदार पारी खेली थी। दोनों सलामी बल्लेबाजों के बदौलत टीम इंडिया ने केवल 17 ओवरों में बिना किसी नुकसान के मुकाबले को अपने नाम कर लिया था।

Tags:    

Similar News