ICC Champions Trophy 2025: फिर फंसा चैंपियंस ट्रॉफी का मामला! BCCI ने ठुकराया 'पार्टनरशिप मॉडल' का प्लान
- चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव जारी
- मसला सुलझाने के लिए आईसीसी ने सुझाया 'पार्टनरशिप मॉडल' का प्लान
- बीसीसीआई ने 'पार्टनरशिप मॉडल' के लिए किया मना- पाकिस्तानी मीडिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच जारी विवाद लगभग सुलझ ही गया था लेकिन अब इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। दरअसल, बीते दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए एक बैठक की थी। इसमें दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के 'पार्टनरशिप मॉडल' के लिए हामी भरी थी। लेकिन अब एक खबर सामने आई है कि बीसीसीआई ने आईसीसी के इस फैसले को मानने से मना कर दिया है। इसी के साथ उन्होंने पीसीबी के मंसूबों पर पानी फेर दिया है।
बताते चलें, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई और पीसीबी के बीच कई दिनों से विवाद जारी है। एक ओर भारत है जो अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने के लिए साफ मना कर चुका है, तो दूसरी ओर पाकिस्तान है जो हाईब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाद में इस पर सहमती जताई। लेकिन इसके बदले उन्होंने कुछ शर्त रखीं थी। जिसके चलते आईसीसी ने एक नया सुझाव उनके सामने रखा।
आईसीसी ने दोनों क्रिकेट बोर्ड के सामने 'पार्टनरशिप मॉडल' का प्लान रखा था। दोनों देशों ने आईसीसी के इस फॉर्मूले पर मुकाबले का आयोजन करने के लिए सहमत हुई थी। लेकिन अब एक पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि बीसीसीआई ने इस मॉडल के लिए मना कर दिया है।
क्या है 'पार्टनरशिप मॉडल'?
अब समझते हैं क्या है 'पार्टनरशिप मॉडल'। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुरुआत में हाईब्रिड मॉडल का विरोध किया था। जिसमें भारत के सारे मैच पाकिस्तान से बाहर किए जाने थे। लेकिन कुछ शर्तों के बदले पीसीबी इसे मानने को तैयार हो गई थी। उनका कहना था कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आएगी, तो पाकिस्तानी खिलाड़ी भी 2031 तक भारतीय सरजमीं पर मैच खेलने नहीं जाएगी। जिसकी वजह से आईसीसी ने दोनों के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए एक नया फॉर्मूला निकाला।
आईसीसी के इस नए फॉर्मूले के अनुसार, भारत और पाकिस्तान आगामी तीन सालों तक आईसीसी का कोई भी टूर्नामेंट खेलने के लिए एक दूसरे के देश का दौरा नहीं करेगी। दोनों टीमों के मुकाबले किसी न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किए जाएंगे। दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के इस फैसले पर हामी भरी थी। लेकिन अब एक पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड आईसीसी के इस फैसले को मानने को तैयार नहीं है। हालांकि, अब तक इस पर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।