IND vs AUS Test Series: हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, ऐडिलेड टेस्ट में टीम के साथ होंगे मौजूद
- हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट
- ऐडिलेड टेस्ट में टीम के साथ होंगे मौजूद
- रोहित शर्मा और शुभमन गिल की भी हुई टीम में वापसी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ के ऐतिहासिक मैदान में खेला गया था। मुकाबले में टीम इंडिया ने 295 रनों के अंतराल से जीत हासिल की। लेकिन इस मैच के बाद हेड कोच गौतम गंभीर को किसी निजी वजह से टीम को ऑस्ट्रेलिया में अकेला छोड़कर भारत लौटना पड़ा था। इस बीच रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम इलेवन के साथ एक वॉर्म अप मैच खेला था। जिसमें भारत ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी। इस दौरान भी कोच गौतम गंभीर टीम के साथ मौजूद नहीं थे। लेकिन उन्हें लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर बीते 26 नवंबर को भारत आ गए थे। दरअसल, उनके परिवार के किसी सदस्य की सेहत खराब हो गई थी, जिसकी वजह से उन्हें अचानक स्वदेश लौटना पड़ा था। लेकिन अब एक नई रिपोर्ट सामने आ रही है कि वह 6 दिसंबर से शुरु होने वाली सीरीज के दूसरे टेस्ट में टीम के साथ मैजूद होंगे। खबरों के अनुसार, वह 3 दिसंबर को ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाएंगे। लेकिन अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि उनकी वापसी होती है या नहीं।
अगर गंभीर दूसरे टेस्ट में टीम के साथ होते हैं तो, उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी टीम की प्लेइंग इलेवन। दरअसल, पहले टेस्ट में टीम के कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल मौजूद नहीं थे। रोहित दूसरी बार पिता बनने की वजह से अपने परिवार के साथ थे। वहीं, शुभमन के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गई थी। लेकिन अब रोहित दूसरे टेस्ट में मौजूद होंगे। इसके अलावा पीएम इलेवन के खिलाफ मुकाबले में शुभमन शानदार बल्लेबाजी करते नजर आए थे।
अब दोनों खिलाड़ियों की वापसी से टीम से किसी दो प्लेयर की छुट्टी होगी। पहले माना जा रहा ता कि शुभमन की वापसी से राहुल को बाहर किया जा सकता है। लेकिन पर्थ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी जगह पक्की कर ली थी। अब ऐसा माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाज शुभमन गिल की वापसी से विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और देवदत्त पडिक्कल को बाहर किया जा सकता है।