IND vs SA T-20 T-20 Series: रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने दर्ज की जीत, 3 विकेटों से भारत को दी मात, सीरीज में 1-1 से की बराबरी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-10 13:41 GMT
Live Updates - Page 3
2024-11-10 15:12 GMT

15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर बनाए 86 रन

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टी-20 मुकाबले में 15 ओवर खत्म हो चुके हैं। इसी के साथ टीम इंडिया ने अब तक 5 विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं।

2024-11-10 14:59 GMT

12वें ओवर में अक्षर हुए आउट

12वे ओवर की पांचवी गेंद पर भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल पवेलियन लौटे। अफ्रीकी खिलाड़ी नकाबायोमजी पीटर ने उन्हें रन आउट किया।

2024-11-10 14:51 GMT

10 ओवरों में टीम इंडिया ने बनाए 62 रन

दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। टीम इंडिया ने अपने शुरुआती तीन विकेट पॉवर-प्ले के दौरान ही गवां दिए थे। अब मुकाबले में 10 ओवर खत्म हो चुके हैं। इसी के साथ टीम का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 62 रन है।

2024-11-10 14:47 GMT

टीम इंडिया ने पार किया 50 रनों का आंकड़ा

मुकाबले में भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर नौवीं ओवर की पांचवी गेंद पर 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। टीम को यहां तक पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। 

2024-11-10 14:43 GMT

तिलक भी रवाना हुए पवेलियन

सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को लगातार झटके लगते जा रहे हैं। पॉवर-प्ले खत्म होने से पहले टीम ने 3 विकेट गवां दिए थे। अब आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर टीम के बल्लेबाज तिलक वर्मा भी 20 रन बनाकर आउट हो गए।

2024-11-10 14:36 GMT

पॉवर-प्ले हुआ खत्म

गकेबेहरा में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे मुकाबले में पॉवर-प्ले खत्म हो चुका है। टीम इंडिया को इस दौरान काफी नुकसान हुआ। पहले ही ओवर में टीम ने अपना सबसे महत्वपूर्ण विकेट गवां दिया था। इसके बाद अगले ही ओवर में अभिषेक भी पवेलियन रावाना हो चले थे। वहीं, चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान सूर्या भी आउट हो गए थे। पॉवर-प्ले खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 34 रन है। इस वक्त क्रीज पर अक्षर पटेल (10) और तिलक वर्मा (13) मौजूद हैं।

2024-11-10 14:26 GMT

पॉवर-प्ले में भारत को लगा तीसरा झटका

मुकाबले में दो विकेट गिरने के बाद टीम को संभालने उतरे कप्तान सूर्यकुमार यादव महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अफ्रीकी गेंदबाज एंडिले सिमलेन ने उन्हें चौथी ओवर की आखिरी गेंद पर एलबीडब्लयू आउट किया।

2024-11-10 14:12 GMT

दूसरे ओवर में टीम इंडिया को दूसरा झटका

दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ओवर में संजू तो दूसरे में अभिषेक शर्मा लौटे पवेलियन। अफ्रिकी गेंदबाज जेराल्ड कोएत्जी की गेंद पर वह मार्को जेनसेन को कैच दे बैठे।

2024-11-10 14:07 GMT

टीम इंडिया के लिए महंगा साबित हुआ पहला ओवर

मुकाबले का पहला ओवर भारतीय टीम के लिए काफी महंगा साबित हुआ। पहले ही ओवर में टीम ने अपना महत्वपूर्ण विकेट गवां दिया। साथ ही खाता खोलने में भी नाकाम रहे।

2024-11-10 14:03 GMT

टीम इंडिया को पहले ओवर में लगा बड़ा झटका

मुकाबले की पहली ओवर में ही भारत को बड़ा झटका लग गया है। टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मार्को जेनसेन ने ओवर की तीसरी गेंद पर बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

Tags:    

Similar News