IND vs SA T-20 T-20 Series: रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने दर्ज की जीत, 3 विकेटों से भारत को दी मात, सीरीज में 1-1 से की बराबरी
- रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 3 विकेटों से दर्ज की जीत
- गकेबेहरा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जा रहा है सीरीज का दूसरा मुकाबला
- मुकाबले में गेंदबाजों को दिखा जलवा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इन दिनों चार मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही थी। सीरीज का दूसरा मुकाबला गकेबेहरा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जा रहा था। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेटों से जीत हासिल की। इसी के साथ अब मेजबान टीम ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। दोनों टीमों के बीच खेृले गए इस लो-स्कोरिंग मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट गवांकर 124 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 6 गेंद शेष रहते ही टारगेट को हासिल कर लिया था। अफ्रीकी टीम की इस जीत में ट्रिस्टन स्टब्स और गेराल्ड कोएट्जी ने अहम भूमिका निभाई।
काफी खराब रही थी भारत की शुरुआत
सीरीज के दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही थी। टीम ने अपने पहले तीन विकेट पॉवर-प्ले में ही गंवा दिए थे। इस दौरान पिछले मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन शून्य पर आउट गए थे। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भी केवल 4 रन ही बना सके। वहीं टीम के कप्तना सूर्यकुमार यादव भी बुरी तरह फेल रहे।
मुकाबले में आगे तिलक वर्मा को शुरुआत तो मिली लेकिन वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। इसके अलावा भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 27 रन बनाए। आपको बता दें, टीम के लिए सबसे ज्यादा रन हार्दिक पांड्या ने बटोरे। इस दौरान उन्होंने नाबाद रहकर 45 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली।
ट्रिस्टन स्टब्स ने खेली मैच विनिंग पारी
भारत के दिए 125 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका का आगाज भी कुछ ज्यादा अच्छी नहीं रहा। टीम ने अपने शुरुआती 3 विकेट महज 44 रनों पर खो दिए थे। वहीं, 86 रनों तक पहुंचते ही वह 7 विकेट गवां चुकी थी। लेकिन इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स और गेराल्ड कोएट्जी भारतीय गेंदबाजों पर हावी होते नजर आए। दोनों खिलाड़ियों के बीच 42 रनों की कमाल की साझेदारी देखने को मिली। उनकी इस पार्टनरशिप के बदौलत अफ्रीका ने मुकाबले पर अपना कब्जा जमा लिया। इस दौरान गेराल्ड कोएट्जी ने 9 गेंदों में 19 रन बनाए। और ट्रिस्टन स्टब्स ने 41 गेंद में 47 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।
गकेबेहरा के इस पिच पर गेंदबाजों ने बरपाया कहर
गकेबेहरा के इस पिच पर पूरे मुकाबले में गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला। पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को अफ्रीकी गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इसी तरह जब दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाजी करने उतरी तब भी भारतीय बॉलर्स को भी पिच का काफी फायदा मिला था। इस दौरान भारतीय गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती अफ्रीकी बल्लेबाजों पर कहर बनकर बरपे थे। उन्होंने मुकाबले में अपने 4 ओवरों में केवल 17 रन दिए और 5 विकेट चटकाए।
टी-20 इंटरनेशनल मैच एक पारी में 5 विकेट लेने वाले पांचवे खिलाड़ी बने वरुण
इस कमाल के प्रदर्शन की वजह से उनका नाम भारत के उन खिलाड़ियों के साथ जुड़ गया है जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल मैच की किसी एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट लिए हों। इस सूची में चक्रवर्ती पांचवे नंबर पर हैं। उनसे पहले भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव, दो-दो बार ऐसा कर चुके हैं। वहीं, युजवेंद्र चहल और दीपक चाहर ने टी20 मैचों में एक-एक बार फाइफर लिया है। हलांकि, वरुण की यह मेहनत टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सकी।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टी-20 मुकाबले में मेजबान टीम ने 3 विकेटों स जीत हासिल की। इसी के साथ उन्होंने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। मेजबान टीम को जीत के लिए 7 गेंदों में 1 रनों की जरूरत थी। इस दौरान अफ्रीकी खिलाड़ी जेराल्ड कोएट्जी ने चौका जड़ टीम को जीत दिलाई।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स ने चौकों की बरसात कर दी। 19वें ओवर की शुरुआती दो गेंदों में उन्होंने दो चौके जड़ टीम को जीत के करीब ले गए।
दोनों टीमों के बीच गकेबेहरा में खेला जा रहा दूसरा मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। मेजबान टीम को अब जीत के लिए दो ओवरों में 13 रनों की जरूरत है।
मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 100 रन पूरे कर लिए हैं। 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर अफ्रीकी बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स ने चौके के साथ टीम को 100 रनों का आंकड़ा पार कराया।
मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज रवि बिश्नोई ने 16वें ओवर की चौथी गेंद पर एंडिले सिमलेन को चलता किया। इस दौरान बल्लेबाज ने 10 गेंदों में 7 रन बनाए थे।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 15 ओवर खत्म हो चुके हैं। साउथ अफ्रीका ने इस दौरान 6 विकेटों के नुकसान पर 84 रन बना लिए हैं। दूसरी ओर टीम इंडिया ने अपनी पारी के दौरान 15 ओवरों में 5 विकेट गवांकर 86 रन बनाए थे। मेजबान टीम को जीत के लिए अब 30 गेंदों में 41 रनों की जरूरत है।
दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे मुकाबले में गेंदबाजों का जलवा देखने को मिल रहा है। टीम इंडिया के बल्लेबाजों को भी बैटिंग के दौरान रन बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। अब अफ्रीकी बल्लेबाजों को भी काफी परेशानी हो रही है। 13वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर भारतीय गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने लगातार दो विकेट लिए। पहले उन्होंने हेनरिक क्लासेन और इसके बाद उन्होंने डेविड मिलर को पवेलियन रवाना किया।
मुकाबले में टीम इंडिया को एक और सफलता हाथ लग गई है। भारतीय गेंदबाज वरुण च्रकवर्ती साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों के उपर कहर बरपा रहे हैं। उन्होंने 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बल्लेबाज मार्को जेनसेन को बोल्ड किया।
दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने टीम को तीसरी सफलता दिलाई। उन्होंने आठवें ओवर की चौथी गेंद पर रीजा हेंड्रिक्स को पवेलियन रवाना नहीं किया।
मुकाबले में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी। लेकिन मैच में आगे बढ़ने के साथ ही भारतयी गेंदबाजों ने उनके 2 विकेट उखाड़ दिए। इसी के साथ पॉवर-प्ले खत्म होने तक अफ्रीकी टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 34 रन बना लिए हैं।