Richest Cricketer Of India: धोनी और कोहली नहीं ये है भारत का सबसे अमीर क्रिकेटर, अचानक क्रिकेट को कहा अलविदा

  • धोनी और कोहली नहीं आर्यमन बिड़ला है भारत का सबसे अमीर क्रिकेटर
  • अचानक क्रिकेट को कहा अलविदा
  • 70000 करोड़ रुपयों की नेट वर्थ है इनके पास

Bhaskar Hindi
Update: 2024-12-04 18:53 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जब भी भारत के सबसे रईस क्रिकेट खिलाड़ियों की बात होती है तो लोगों के मन में सबसे पहला नाम पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी या तो स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का ही आता है। लेकिन भारतीय क्रिकेट में एक ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो की इनसे भी कई गुना ज्यादा अमीर है। आज हम बात कर रहे हैं आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला के बेटे आर्यमन बिड़ला की, जिन्होंने महज 22 साल की उम्र में अचानक क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

जानकारी के लिए बता दें, आर्यमन आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला के बेटे होने के साथ-साथ कंपनी के डायरेक्टर भी हैं। बताते चलें, इन सब चीजों के अलावा आर्यमन एक क्रिकेटर भी हैं, लेकिन हाल ही में उनके क्रिकेट से संन्यास लेने की खबरों ने सबको हैरत में डाल दिया है। दरअसल, आर्यमन डोमेस्टिक लेवल के खिलाड़ी थे। वहीं, वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। लेकिन अब तक वह इंटरनेशनल खेलों तक नहीं पहुंच सके थे। 

डोमेस्टिक क्रिकेट में मध्य प्रदेश की टीम से की थी शुरुआत

आर्यमन के क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2017 में हुई थी। इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश के टीम की ओर से डेब्यू किया था। इस फॉर्मेट में उन्होंने अब तक 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ कुल 414 रन बनाए थे। उन्होंने फर्स्ट क्लास फॉर्मेट में अपना आखिरी मुकाबला साल 2019 में आंध्रप्रदेश के लिए खेला था। फर्स्ट क्लास के अलावा वह लिस्ट-ए में भी खेल चुके हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने साल 2018 में डेब्यू किया था। लेकिन इस फॉर्मेट में वह केवल 4 मैच ही खेल सके हैं। उन्होंने लिस्ट-ए का आखिरी मुकाबला इसी साल सौराष्ट्र के खिलाफ खेला था। 

आईपीएल में राजस्थान की टीम का रह चुके हैं हिस्सा

डोमेस्टिक क्रिकेट के साथ-साथ आर्यमन आईपीएल में भी खेल चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उन्हें साल 2018 में 30 लाख रुपयों में खरीदा था। वह इस टीम के साथ 2 सीजन तक जुड़े रहे थे, लेकिन साल 2019 में उन्हें रिलीज कर दिया गया था। राजस्थान रॉयल्स के साथ 2 सीजन तक रहने के बावजूद आर्यमन को डेब्यू का मौका नहीं मिल सका था। 

भारत के सबसे अमीर क्रिकेट खिलाड़ी हैं आर्यमन

आर्यमन भारत के सबसे अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट में टॉप पर हैं। भले ही उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका न मिला हो लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। आपको बता दें, आर्यमन की नेट वर्थ कुल 70,000 करोड़ रुपये हैं। उनकी ज्यादातर कमाई बिजनेस के जरिए होती है। उन्हें पिछले साल आदित्य बिड़ला फैशन एंडर रिटेल लिमिटेड का डायरेक्टर बनाया गया था। इसके अलावा वह बिड़ला ग्रुप बोर्ड का भी हिस्सा रहे हैं।

Tags:    

Similar News