ICC Chairman: जय शाह ने संभाली ICC की कमान, पद पर बैठते ही जारी किया क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का प्लान

  • जय शाह ने संभाली ICC की कमान
  • पद पर बैठते ही जारी किया क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का प्लान
  • ग्रेग बार्कले को किया रिप्लेस

Bhaskar Hindi
Update: 2024-12-01 11:44 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ग्रेग बार्कले को रिप्लेस कर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन का पद संभाल लिया है। इसी के साथ 35 साल के जय शाह इस पद को संभालने वाले सबसे कम उम्र के चेयरमैन बन गए हैं। आपको बता दें, शाह से पहले ग्रेग बार्कले इस पद पर अपने दो कार्यकाल पूरे कर चुके हैं। इस बार उन्होंने चुनाव में खडे़ होने से मना कर दिया था। जिसके बाद शाह बीते 27 अग्सत को निर्विरोध आईसीसी के नए चेयरमैन चुने गए। शाह ने पदभार संभालने से पहले ही क्रिकेट को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने का प्लान बता दिया है। 

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के नए चेयरमैन जय शाह ने खुशी जताते हुए कहा, "मैं चेयरमैन पद संभाल कर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, आईसीसी के सभी डायरेक्टर्स और बोर्ड के सदस्यों के सपोर्ट के लिए आभार जताता हूं। हम 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स की ओर आगे बढ़ रहे हैं और ये सफर काफी यादगार रहने वाला है। हम वैश्विक स्तर पर क्रिकेट के खेल को फैंस के लिए अधिक आनंदमयी बनाने का प्रयास करेंगे। क्रिकेट में कई सारे प्रारूप हैं और हमें महिला क्रिकेट को भी साथ लेकर चलना होगा।"

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अपने आधिकारीक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए जय शाह को चेयरमैन का पद पर बैठने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "जय शाह के आईसीसी अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यकाल शुरू करने के साथ आज वैश्विक क्रिकेट का एक नया अध्याय शुरू हो रहा है।"

साल 2009 में क्रिकेट एडमिनीस्ट्रेशन में हुई थी शाह की एंट्री

क्रिकेट एडमिनीस्ट्रेशन में शाह की एंट्री साल 2009 में अहमदाबाद के केंद्रीय क्रिकेट बोर्ड के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य के रूप में हुई थी। इसके बाद उन्हें 2013 में गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन का संयुक्त सचिव बनाया गया था। इस दौरान उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम बनाने में काफी मदद की थी। साल 2015 में वित्त और विपणन समिति के सदस्य के रूप में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में एंट्री ली थी।

Tags:    

Similar News