Syed Modi International Super 300: दो सालों का सूखा हुआ समाप्त, सिंधु और लक्ष्य ने टूर्नामेंट में जीत गोल्ड
- सिंधु और लक्ष्य ने टूर्नामेंट में जीत गोल्ड
- दो सालों का सूखा हुआ समाप्त
- आखिरी बार 2022 में जीता था टूर्नामेंट की ट्रॉफी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में दो बार ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने गोल्ड अपने नाम कर लिया है। रविवार 1 दिसंबर को लखनऊ में खेले गए मुकाबले में सिंधु ने महिला एकल में चीन की वू लूओ यू को, वहीं लक्ष्य ने पुरुष एकल में सिंगापुर के जिया हेंग जेसन को मात दिया।
वू लूओ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सिंधु ने पहले सेट से ही अपना दबदबा बना लिया था। इस दौरान उन्होंने 21-14 इसमें जीत हासिल कर ली थी। इसके बाद दूसरे सेट में भी उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत उन्होंने 21-16 से दूसरे सेट में भी जीत दर्ज की थी। आपको बता दें, इस जीत के साथ ही सिंधु ने 2 सालों से ज्याद का सूखा समाप्त किया है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में आखिरी बार साल 2022 में खिताब जीता था।
टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में जीत के बाद पीवी सिंधु ने अपने कोच और फैंस का शुक्रियाअदा किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर खुशी जताते हुए लिखा, "2 साल, 4 महीने और 18 दिन. मेरी टीम, मेरा गौरव।"
लक्ष्य सेन ने दिखाया आक्रामक खेल का प्रदर्शन
दूसरी ओर मेंस एकल की बात करें तो इसमें भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को 21-6, 21-7 से मात देकर देश का गौरव बढ़ाया। मुकाबले में सेन काफी आक्रामक नजर आए। उन्होंने दमदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबले में प्रतिद्वंदी को कमबैक का कोई मौका नहीं दिया था। उन्होंने गेम की शुरुआत में ही 8-0 की बढ़त हासिल कर ली थी।