IND vs PM-XI: गिल और सुंदर की विस्फोटक पारी...हर्षित राणा की घातक गेंदबाजी...पिंक बॉल वॉर्म अप मैच में 'मेन इन ब्लू' ने पीएम इलेवन को चटाई धूल
- पिंक बॉल वॉर्म अप मैच में 'मेन इन ब्लू' ने 6 विकेटों से दर्ज की जीत
- हर्षित राणा ने चटके 4 विकेट
- पीएम इलेवन के लिए सैम कोनस्टास ने जड़ा शतक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पीएम इलेवन के खिलाफ रविवार 1 दिसंबर खेले गए पिंक बॉल वॉर्म अप मैच में टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेटों से जीत दर्ज की। कैनबरा में खेले गए इस मुकाबले में भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने टीम को शानदार शुरुआत दी थी। इसके अलावा शुभमन गिल, नीतिश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर ने भी कमाल की पारी खेली थी। वहीं, गेंदबाजी के दौरान हर्षित राणा ने पीएम इलेवन की टीम के छक्के छुड़ा दिए थे। आपको बता दें, दोनों टीमों के बीच दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला जाना था। लेकिन बारिश की वजह से पहला दिन धुल गया। जिसके बाद दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने मुकाबले को 46-46 ओवरों का खेलने का फैसला किया था।
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई पीएम इलेवन 240 रन बनाकर पवेलियन लौटी। इस दौरान टीम के ओपनर बैटर सैम कॉन्टास ने 97 गेंदों में 14 चौके और 1 छक्के की मदद से 107 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इसके अलावा जैक क्लेटन ने टीम के लिए 40 रन बनाए। हालांकि, मुकाबले में कप्तान जैक एडवर्ड का बल्ला कुछ खास रंग नहीं जमा सका। वह महज 1 रन बनाकर हर्षित राणा की गेंद पर बोल्ड हो गए।
ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान भारतीय गेंदबाजों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। टीम के घातक बॉलर हर्षित राणा ने मुकाबले में सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। इसके अलावा आकाश दीप ने 2 विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट हासिल किए।
पीएम इलेवन के दिए 241 रनों के दिए टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बड़ी आसानी से मुकाबले में जीत हासिल की। इस दौरान उन्होंने 46 ओवरों में 4 विकेट खोकर 257 रन बनाए। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 45, शुभमन गिल ने 50, नीतिश कुमार रेड्डी ने 42 और वॉशिंगटन सुंदर ने नाबाद रहकर 42 रनों की पारी खेली थी।