ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की निकली हेकड़ी, हाइब्रिड मॉडल के लिए भरी हामी, लेकिन सामने रखी ये बड़ी शर्तें

  • पाकिस्तान की निकली हेकड़ी
  • हाइब्रिड मॉडल के लिए भरी हामी
  • लेकिन सामने रखी बड़ी शर्तें

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-30 14:34 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जिद छोड़कर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के दिए हाइब्रिड मॉडल के सुझाव पर हामी भर दी है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट्स के अनुसार, अब पीसीबी भारत और पाकिस्तान के मुकाबलों के आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर कराने के लिए तैयार है और इसके लिए वह यूएई से बात करने वाला है। लेकिन पीसीबी ने इसके लिए कुछ शर्तें रखी हैं।

दरअसल, बीते शुक्रवार 28 नवंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने एक बैठक का आयोजन किया था। इस मीटिंग को भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चल रहे विवाद का हल निकालने के लिए रखा गया था। लेकिन इसके बावजूद महले का हल नहीं निकल सका। इसके बाद आईसीसी ने इस बैठक को अगले दिन यानी शनिवार 30 नवंबर के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब न्यूज एंजेंसी पीटीआई ने पीसीबी के एक सूत्र के हवाले से जानकारी साझा की है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल के लिए सहमति जताई है। लेकिन इसके बदले उन्होंने कुछ शर्तें सामने रखी हैं।

आपको बता दें, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने का मौका इस बार पाकिस्तान को मिला था। लेकिन भारत सरकार और बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से साफ मना कर दिया था। इसके बाद आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल पर भारत के मुकाबलों का आयोजन करने का सुझाव दिया था। जिसके लिए पाकिस्तान ने इंकार कर दिया था। उनका कहना था कि हमारी टीम भारत जाने से मना नहीं करती है तो उन्हें (टीम इंडिया) पाकिस्तान आने में क्या परेशानी है। दोनों देंशों के बीच जारी विवाद के चलते टूर्नामेंट का शेड्यूल नहीं बना पा रहा था। इसके बाद मुद्दे का हल निकालने के लिए आईसीसी ने बीते 28 नवंबर को एक बैठक का ऐलान किया था। लेकिन इस बैठक को अगले दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था। 

बैठक के दूसरे दिन आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सामने हाइब्रिड मॉडल से ही मैच के आयोजन का अल्टीमेटम दिया था। जिसके बाद पीसीबी के सामने और कोई ऑप्शन नहीं बचा था। अगर पीसीबी आईसीसी के फैसले का पालन नहीं करती तो उन्हें टूर्नामेंट से बाहर किया जा सकता था। अब पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल पर मैच कराने के लिए हामी भर दी है, लेकिन उन्होंने इसके लिए कुछ शर्तें रखी हैं। 

पाकिस्तान की शर्त

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत के मुकाबलों को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित करने के लिए सबसे पहली शर्त रखी है कि टीम इंडिया के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे। इनमें ग्रुप स्टेज, सेमीफाइनल और फाइनल शामिल हैं।

पीसीबी ने अगली शर्त रखी है कि साल 2031 तक आगामी सारे मैच जो कि भारत की मेजबानी में खेली जाएंगी उसमें पाकिस्तान के मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किए जाने चाहिए। 

वहीं तीसरी शर्त उन्होंने रखी है कि अगर टीम इंडिया ग्रुप स्टेज के मुकाबलों को पार कर सेमीफाइनल तक नहीं पहुंचता है तो टूर्नामेंट का सेमीफाइनल और फाइनल लाहौर में ही खेला जाएगा।

Tags:    

Similar News