प्रधानमंत्री मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति से फोन पर बात की

प्रधानमंत्री मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति से फोन पर बात की

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-28 18:00 GMT
प्रधानमंत्री मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति से फोन पर बात की

नई दिल्ली, 28 अप्रैल (आइएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो से टेलीफोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय बातचीत के अलावा पूरी दुनिया में कोविड-19 महामारी के फैलाव पर बातचीत की।

सरकार की तरफ से जारी बयान के अनुसार, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने दवा उत्पादों की आपूर्ति के लिए भारत सरकार द्वारा दी गई सुविधा की सराहना की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया कि चिकित्सा उत्पाद के अलावा दोनों देशों के बीच व्यापार की जाने वाली किसी भी चीज की आपूर्ति में कोई व्यवधान नहीं आएगा।

इसके अलावा दोनों राजनेताओं ने एक-दूसरे के यहां मौजूद अपने-अपने नागरिकों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। इस बात पर सहमति जताई कि उनकी टीमें इस संबंध में हरसंभव सुविधा सुनिश्चित करने के लिए आपस में निरंतर संपर्क में रहेंगी।

बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति से कहा कि इंडोनेशिया भारत का एक महत्वपूर्ण समुद्री साझेदार है, और द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती दोनों ही देशों को इस महामारी से लड़ने में मदद करेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने रमजान के पवित्र महीने के लिए राष्ट्रपति विडोडो और इंडोनेशिया के लोगों को शुभकामनाएं भी दीं।

-- आईएएनएस

Tags:    

Similar News