सतना: रैगांव के कोरियान मोहल्ला में उल्टी-दस्त, २४ घंटे में २२ केस, दो बच्चों समेत ५ अस्पताल में

  • रैगांव के कोरियान मोहल्ला में उल्टी-दस्त
  • २४ घंटे में २२ केस, दो बच्चों समेत ५ अस्पताल में

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-30 10:34 GMT

डिजिटल डेस्क, सतना। कोठी ब्लॉक अंतर्गत रैगांव के कोरियान मोहल्ले में २४ घंटे में उल्टी-दस्त के २२ मामले सामने आए हैं। इनमें से ५ पीडि़तों को भर्ती कराया गया है। ३ बच्चों का इलाज निजी अस्पताल और २ मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हैं। पहले से भर्ती दो पीडि़तों को डिस्चार्ज कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरियान मोहल्ला में २८ मई को शाम से अचानक एक के बाद एक लोग उल्टी-दस्त से पीडि़त होने लगे। स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले ने फौरन जिला मुख्यालय के अधिकारियों को उल्टी-दस्त फैलने की जानकारी दी। मंगलवार को ही रात में कोठी बीएमओ के नेृतत्व में मेडिकल टीम कोरियान मोहल्ला भेजी गई। गांव में पीडि़त मिली अनीता चौधरी (३०) और प्रद्युम्न (२६) को १०८ एम्बुलेंस से रात में ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इससे पहले क्रमश: २, ७ और ८ वर्ष की आयु के ३ अन्य बच्चों के परिजन उन्हें लेकर निजी नर्सिंग होम चले गए थे। अन्य पीडि़तों को गांव में ही दवाइयां मुहैया कराई गईं।

यह भी पढ़े -शासकीय मॉडल विद्यालय पवई का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट, प्राचार्य को प्रदान किया गया प्रशास्ति पत्र

पानी से आउटबे्रक की आशंका, एम्स जाएगा सेंपल

गांव पहुंची मेडिकल टीम को ग्रामीणों ने बताया कि लगभग १८८ आबादी वाले इस मोहल्ले के लोग गांव रखी टंकी से पानी लेते हैं। डॉक्टरों के मुताबिक प्रथम दृष्टया पानी से उल्टी-दस्त फैलने की आशंका जताई गई है। टंकी के पानी के उपयोग पर रोक लगा दी गई है। पानी के सेंपल प्रिजर्व किया गया है। नमूना जांच के लिए माइक्रोबॉयोलाजी लैब एम्स भोपाल भेजा जाएगा। उधर २९ मई को भी मेडिकल टीम गांव पहुंची। एक-एक घर का सर्वे किया गया। राहत की बात यह रही कि दूसरे दिन उल्टी-दस्त का एक भी नया केस नहीं मिला। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में लगातार नजर बनाए हुए है।

यह भी पढ़े -शासकीय मॉडल विद्यालय पवई का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट, प्राचार्य को प्रदान किया गया प्रशास्ति पत्र

इनका कहना है।

कोरियान मोहल्ले में उल्टी-दस्त से २२ लोग पीडि़त हुए हैं, अब हालात पूरी तरह से नियंत्रण में हैं, बुधवार को भी टीम भेजी गई थी। एक भी नया केस नहीं मिला।

डॉ एलके तिवारी, सीएमएचओ

Tags:    

Similar News