Satna News: पंचर की दुकान में चोरी-छिपे कर रहा था सिलेंडरों की रिफिलिंग

  • आरोपी के खिलाफ चित्रकूट पुलिस ने दर्ज किया अपराध
  • यदि यह घटना दिन के समय होती तो जन-धन की भीषण हानि हो सकती थी।
  • इस मामले में नगर परिषद भी एक्शन लेने की तैयारी में है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-19 11:15 GMT

Satna News: चित्रकूट में प्रमोदवन गेट के पास रविवार रात को टपरानुमा दुकान में आग लगने और एलपीजी सिलेंडरों में विस्फोट की घटना पर दुकान संचालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई है।

टीआई डीआर शर्मा ने बताया कि पप्पू गुप्ता पुत्र हरि प्रसाद निवासी प्रमोदवन, बीते काफी समय से प्रमोदवन गेट के पास अवैध रूप से टपरा रखकर आगे की तरफ साइकिल-बाइक के टायरों के पंचर बनाने का काम करता था, जबकि पिछले हिस्से में चोरी-छिपे बड़े एलपीजी सिलेंडर से 5-5 लीटर के छोटे सिलेंडरों में रिफिलिंग कर रहा था।

रविवार रात को तकरीबन 9 बजे शार्ट-सर्किट से दुकान में आग भडक़ गई, जिसकी चपेट में आने से आधा दर्जन छोटे सिलेंडरों में एक-एक कर ब्लास्ट हो गया। गनीमत यह रही कि घटना के समय आरोपी दुकान में नहीं था और अगल-बगल के टपरे भी बंद थे। इस घटना में पप्पू के टपरे सहित 3-4 दुकानें खाक हो गईं। धमाकों की आवाज काफी दूर तक सुनी गई थी।

हो सकता था बड़ा हादसा

यदि यह घटना दिन के समय होती तो जन-धन की भीषण हानि हो सकती थी। रात में आग बुझाए जाने के बाद सोमवार सुबह पुलिस टीम ने घटना स्थल का जायजा लेकर सिलेंडरों के अवशेष, लोहे की भट्ठी और अन्य सामग्री जब्त कर ली।

इसी के साथ प्राथमिक जांच कर बिना लाइसेंस ज्वलनशील पदार्थ खुले में रखकर बिक्री करने पर पप्पू गुप्ता के खिलाफ बीएनएस की धारा 287 और आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 का अपराध पंजीबद्ध कर लिया। इस मामले में नगर परिषद भी एक्शन लेने की तैयारी में है।

Tags:    

Similar News