Satna News: घर के आंगन में गांजा उगाने पर युवक गिरफ्तार

  • 45 हजार कीमत के 4 किलो 530 ग्राम वजनी पौधे जब्त
  • घर पर छापा मारकर तलाशी ली, तो आंगन में गांजा के छोटे-बड़े 7 पेड़ लहलहाते मिले।
  • महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-19 11:41 GMT

Satna News: उचेहरा पुलिस ने घर के आंगन में गांजा के पौधे लगाने पर एक युवक को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस ने बताया कि मादक पदार्थो की खेती, तस्करी और बिक्री के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में रविवार रात को मुखबिर से सूचना मिलने पर परसमनिया चौकी प्रभारी रामावतार पटेल अपनी टीम के साथ काछीबारी गांव में मार्तंड सिंह पुत्र बखत सिंह गोड़ के घर पर छापा मारकर तलाशी ली, तो आंगन में गांजा के छोटे-बड़े 7 पेड़ लहलहाते मिले।

पुलिस टीम ने पेड़ उखड़वाकर जब्त करने के बाद जब तौल कराई तो कुल वजन 4 किलो 530 ग्राम निकला, जिसकी कीमत 45 हजार रुपए निर्धारित की गई। कार्रवाई के दौरान आरोपी मार्तंड सिंह को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है, उसे सोमवार सुबह कोर्ट में पेश कर उपजेल नागौद भेज दिया गया।

महिला से 3 हजार का मादक पदार्थ जब्त

मझगवां टीआई आदित्य नारायण सिंह धुर्वे ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान कडिय़न गांव में गांजा की फुटकर बिक्री किए जाने की सूचना मिलने पर दबिश देकर तलाशी ली गई तो चंद्रकली पति प्रेमलाल वर्मा, के कब्जे से 309 ग्राम मादक पदार्थ बरामद हो गया, जिसकी कीमत 3 हजार रुपए थी। ऐसे में महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

Tags:    

Similar News