Satna News: सिम कार्ड हैक कर लैब टेक्नीशियन के खाते से उड़ाए 85 हजार
- साइबर सेल मैहर के पास पहुंची शिकायत, जांच शुरू
- बैंक में संपर्क कर खाता होल्ड कराते हुए अमरपाटन थाने समेत साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज करा दी
- परेशान टेक्नीशियन ने सर्विस प्रोवाइडर के टोल फ्री नंबर पर संपर्क किया तो सिम बंद होने की बात पता चली
Satna News: सिविल अस्पताल अमरपाटन के कर्मचारी से 85 हजार की ऑनलाइन ठगी कर ली गई, जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई है। यह जालसाजी मोबाइल के सिम कार्ड को हैक कर अंजाम दी गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लैब टेक्नीशियन के तौर पर कार्यरत अजय सुमन पुत्र दाताराम 40 वर्ष, के फोन पर व्हाट्सएप के जरिए 14 नवंबर की सुबह लगभग सवा 10 बजे पीएम आवास योजना से संबंधित एक संदेश आया, जिसके लिंक पर क्लिक करते ही फोन का नेटवर्क गायब हो गया और सिम कार्ड बंद हो गया।
इस बात से परेशान टेक्नीशियन ने सर्विस प्रोवाइडर के टोल फ्री नंबर पर संपर्क किया तो सिम बंद होने की बात पता चली। इसी बीच मोबाइल नम्बर 9710667870 से फोन आया और उसका सिम कार्ड कुछ सेकंड में ही ई-सिम के रूप में काम करने लगा और थोड़ी देर बाद फिर से फोन का नेटवर्क गायब हो गया।
तब उड़ गए होश
मोबाइल के सिम को लेकर परेशान अजय सुमन ने ऑनलाइन सेंटर पहुंचकर अपनी समस्या बताई और आधार की जांच कराई तो ज्ञात हुआ कि नंबर बदलने से आधार कार्ड होल्ड हो गया है। इसी बीच बैंक खाते से 85 हजार रुपए निकल जाने का मैसेज आने से अजय के होश ही उड़ गए।
उन्होंने बैंक में संपर्क कर खाता होल्ड कराते हुए अमरपाटन थाने समेत साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज करा दी है, जिस पर जांच की जा रही है। गौरतलब है कि साइबर सेल और पुलिस के साथ बैंकों की तरफ से लगातार जागरूकता अभियान चलाकर अंजान फोन नम्बरों अथवा ई-मेल से आए किसी भी तरह के लिंक को नहीं खोलने की समझाइश दी जाती है, मगर जल्दबाजी में लोग इस हिदायत को नजरअंदाज कर मेहनत की कमाई गंवा बैठते हैं।