Satna News: बगिया में गांजा की खेती पर आरोपी गिरफ्तार, गया जेल

  • 60 हजार कीमत के 8 किलो 4 सौ ग्राम वजनी पौधे जब्त
  • दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कायमी कर जांच शुरू की गई है।
  • एनडीपीएस एक्ट के तहत कायमी कर रविवार सुबह कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-18 11:18 GMT

Satna News: उचेहरा पुलिस ने इचौल में छापा मारकर गांजा के 3 हरे पेड़ जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिस पर एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। टीआई सतीश मिश्रा ने बताया कि मादक पदार्थों की खेती, तस्करी और बिक्री पर नकेल कसने के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है।

इसी दौरान शनिवार की रात को मुखबिर से मिली सूचना पर इचौल के गलेही टोला निवासी रामू प्रजापति पुत्र अर्जुन प्रसाद 32 वर्ष, के घर में दबिश देकर तलाशी ली गई तो बगिया में गांजा के 3 हरे पेड़ लहलहाते मिले, तब पेड़ों को उखड़वाकर तौल कराई गई, जिनका कुल वजन 8 किलो 4 सौ ग्राम निकला।

वहीं मादक पदार्थ की कीमत 60 हजार निर्धारित की गई। आरोपी रामू को मौके से गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जहां एनडीपीएस एक्ट के तहत कायमी कर रविवार सुबह कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया।

गोमतियों में मादक पदार्थ की फुटकर बिक्री पर कार्रवाई

चित्रकूट टीआई डीआर शर्मा ने बताया कि हनुमान धारा रोड पर नयागांव प्रियादास मंदिर के पास रखी दो गोमतियों से गांजा की फुटकर बिक्री किए जाने की सूचना पर दबिश देकर तलाशी ली गई तो संतोष कुमार पुत्र गोविंद प्रसाद पांडेय 60 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक-7 और कमलेश सिंह पति कमलू सिंह 47 वर्ष, निवासी वार्ड-7 के कब्जे से 425 ग्राम गांजा बरामद हो गया, जिसकी कीमत 5 हजार रुपए निकाली गई। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कायमी कर जांच शुरू की गई है।

Tags:    

Similar News