Satna News: स्कूटी से नशीले सिरप की तस्करी पर 2 बंदी
- स्कूटी सवार लडक़े सिरप की खरीदी-बिक्री के कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए
- एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 20, 21, 22 और मप्र ड्रग कंट्रोल एक्ट की धारा 5/13 का अपराध दर्ज किया गया
- आरोपियों को हिरासत में लेकर 1 लाख 30 हजार कीमत की स्कूटी को भी जब्त कर थाने लाया गया।
Satna News: अमरपाटन पुलिस ने स्कूटर पर नशीले सिरप की तस्करी कर रहे 2 आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया, जिनके खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। टीआई केपी त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार रात को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर नगर के स्टेडियम के पास घेराबंदी की गई।
इसी दौरान बिना नम्बर की स्कूटी से 2 लोग एक बोरी में कुछ सामान लेकर आए, जिनको घेरकर पूछताछ की गई, तो एक ने अपना नाम अर्जुन सिंह पुत्र हरीश चंद्र पटेल 24 वर्ष, निवासी मझटोलवा-असरार, थाना रामपुर बाघेलान बताया, जबकि दूसरा नाबालिग निकला। उनके कब्जे से एक बोरी जब्त की गई, जिसकी तलाशी लेने पर 18 हजार 720 रुपए कीमत का 104 शीशी नशीला कफ-सिरप मिल गया।
एक को भेजा सेंट्रल जेल, दूसरा गया बाल सुधार गृह
स्कूटी सवार लडक़े सिरप की खरीदी-बिक्री के कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए और कड़ाई से सवाल-जवाब करने पर अवैध बिक्री के लिए खेप लाने का जुर्म स्वीकार कर लिया। तब आरोपियों को हिरासत में लेकर 1 लाख 30 हजार कीमत की स्कूटी को भी जब्त कर थाने लाया गया।
अर्जुन और उसके नाबालिग साथी पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 20, 21, 22 और मप्र ड्रग कंट्रोल एक्ट की धारा 5/13 का अपराध दर्ज किया गया। मंगलवार सुबह मुख्य आरोपी को कोर्ट में पेश कर केंद्रीय जेल सतना और अपचारी बालक को किशोर न्यायालय के आदेश पर संप्रेषण गृह रीवा भेज दिया गया।