Satna News: डेढ़ माह से लापता बुजुर्ग का जंगल में पेड़ पर लटकता मिला कंकाल

  • उचेहरा थाने में दर्ज थी गुमशुदगी, कपड़ों से परिजनों ने की शिनाख्त
  • प्राथमिक जांच के बाद परीक्षण के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
  • मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक विशेषज्ञ कंकाल की जांच करेंगे।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-19 11:45 GMT

Satna News: उचेहरा थाना क्षेत्र के खोखर्रा गांव से लगभग डेढ़ महीने पहले लापता हुए बुजुर्ग का कंकाल जंगल में मिलने से सनसनी फैल गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पूरन लाल पुत्र स्वर्गीय जुगुल कुशवाहा 60 वर्ष, बीते 1 अक्टूबर को रहस्यमय ढंग से गायब हो गए थे, तब परिजन की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन प्रारंभ की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

अंतत: 49 दिन बाद 18 नवंबर की सुबह खोखर्रा के कुछ चरवाहे पहाड़ पर स्थित गोदा गांव से लगे जंगल की तरफ गए थे, जहां एक पेड़ पर उन्हें फंदे से नर कंकाल लटकता मिला। तब संदेह के आधार पर चरवाहों ने पूरनलाल के बेटे गुड्डन कुशवाहा को सूचित किया, जो अन्य परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा और कपड़ों से मृतक की शिनाख्त अपने पिता के रूप में करते हुए थाने में भी खबर कर दिया।

पेड़ से उतारा गया कंकाल

सूचना मिलने पर पुलिस टीम भी गोदा जंगल पहुंची और पंचनामा कार्रवाई करते हुए नर कंकाल को पेड़ से उतरवाकर मरचुरी ले आई, जहां प्राथमिक जांच के बाद परीक्षण के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। अब मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक विशेषज्ञ कंकाल की जांच करेंगे।

हालांकि कपड़ों से परिवार वालों ने पहचान तो कर ली है, मगर पुष्टि के लिए डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि पूरन लाल कुशवाहा को काफी समय से पेट में दर्द रहता था, जिसका इलाज कराने पर भी कोई लाभ नहीं हुआ। संभवत: इसी परेशानी के कारण वह घर से निकल गए और जंगल जाकर खुदकुशी कर ली।

Tags:    

Similar News