Satna News: खोही घाटी में पलटा बेकाबू ट्रक, 9 भैंसों की मौत

  • ड्राइवर और उसके साथी गाड़ी छोडक़र भागे
  • दो घायल भैंसों को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय ले जाया गया।
  • मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम भी कराया गया है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-19 11:20 GMT

Satna News: चोरी-छिपे मवेशियों को लेकर यूपी जा रहा ट्रक खोही घाटी में पलट गया, जिससे 9 भैंसों की मौत हो गई, वहीं 2 गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि अन्य भैंसों का पता नहीं चला। बरौंधा पुलिस ने बताया कि रविवार रात को लगभग 3 बजे सतना से बांदा की तरफ जा रहा ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 7790 खोही घाटी के मोड़ पर बेकाबू होकर कई फीट नीचे खाई में जा गिरा।

हादसे के बाद ड्राइवर और उसके साथी मौके से भाग निकले। सोमवार सुबह जब राहगीरों की नजर ट्रक और मवेशियों पर पड़ी, तो फौरन डायल 100 के जरिए थाने में सूचना दी, जिस पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से ट्रक के नीचे दबी 11 भैंसों को बाहर निकाला, जिनमें से 9 की मृत्यु हो चुकी थी।

जांच में जुटी पुलिस

दो घायल भैंसों को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय ले जाया गया। माना जा रहा है कि ट्रक में तीन दर्जन से ज्यादा मवेशी थी, जिनमें से सुरक्षित बची भैंसों को ड्राइवर और उसके साथी हांक ले गए, अथवा खुद से ही कहीं चली गईं।

मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम भी कराया गया है। फिलहाल अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज कर वाहन के रजिस्ट्रेशन नम्बर के जरिए मालिक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News