Satna News: चित्रकूट नगर की एक दुकान में लगी आग, आधा दर्जन सिलेंडरों के धमाके से फैली दहशत
- दुकानदार गैर कानूनी तरीके से 5 लीटर के छोटे सिलेंडरों में घरेलू गैस की रिफिलिंग करता था।
- स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया
Satna News: चित्रकूट नगर में प्रमोदवन गेट के पास एक दुकान में आग लगने के बाद आधा दर्जन सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई, तो वहीं अगल-बगल की दो दुकानें भी चपेट में आ गईं, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गेट के अगल-बगल टपरे की शक्ल में कई दुकानें संचालित हैं, जिनमें से एक दुकान पप्पू गुप्ता नामक व्यक्ति चलाता है। रविवार शाम को वह दुकान बंद कर घर चला गया था, तब रात करीब पौने 10 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसके फैलने से अगल-बगल की दो और दुकानें भी लपटों में घिर गईं।
यह देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया तो टीआई डीआर शर्मा अपनी टीम और दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंच गए।
मगर विस्फोट के चलते हटना पड़ा पीछे
दमकलकर्मियों ने आग बुझाने के प्रयास प्रारंभ ही किए थे कि पप्पू की दुकान में रखे छोटे सिलेंडरों में एक के बाद एक ब्लास्ट होने लगा, जिसकी जोरदार आवाज दूर तक सुनी गई। आधा दर्जन धमाकों के बाद फायर ब्रिगेड ने केमिकल और पानी की बौछार कर आग पर काबू पा लिया।
इस दौरान तीनों दुकानें पूरी तरह नष्ट हो चुकी थीं। राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, मगर जब आग बुझने के बाद सर्चिंग की गई तो पप्पू की दुकान से बड़ी संख्या में छोटे सिलेंडर बरामद हो गए, जिनमें से कुछ भरे और कुछ खाली भी थे, यदि इन सभी में धमाका होता तो हालात बद से बदतर हो सकते थे।
माना जा रहा है, कि दुकानदार गैर कानूनी तरीके से 5 लीटर के छोटे सिलेंडरों में घरेलू गैस की रिफिलिंग करता था।