सतना: शहर में दबदबा बनाने बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
- हिस्ट्रीशीटर समेत 5 गिरफ्तार, कार और कट्टा-कारतूस जब्त
- बदमाशों के कब्जे से 3 लाख कीमत की कार और 315 बोर का देशी कट्टा व 3 खाली खोखे जब्त किए गए।
- पीडि़त के मना करने पर गुंडों ने मारपीट कर कट्टे से फायर झोक दिया
डिजिटल डेस्क,सतना। कोलगवां पुलिस ने एक ही रात में शहर के अलग-अलग स्थानों पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 5 आरोपियों को पकड़ लिया, जिनके कब्जे से कट्टा-कारतूस समेत कार जब्त की गई है, मगर गैंग का एक आरोपी अब भी पकड़ में नहीं आया है। आरोपियों ने शहर में गिरोह का दबदबा बनाने के लिए सिलसिलेवार घटनाओं को अंजाम देने का खुलासा किया है।
इन घटनाओं को दिया अंजाम
26 मई की रात को साढ़े 12 से डेढ़ बजे के बीच बदमाशों ने कोलगवां क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया था, जिससे शहरवासी दहशत में आ गए, तो पुलिस के सामने भी बड़ी चुनौती खड़ी हो गई थी।
केस-1
पहली घटना नईबस्ती निवासी माया शंकर मिश्रा के साथ तकरीबन साढ़े 12 बजे घटित हुई, जब वह सेमरिया चौक से घर जाते समय बिरला मार्केट के पास पहुंचा, तभी कार क्रमांक डीएल 10 सीसी 0166 में सवार बदमाशों ने पीछा करते हुए रास्ता रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए पैसों की मांग की।
पीडि़त के मना करने पर गुंडों ने मारपीट कर कट्टे से फायर झोक दिया, गनीमत रही कि गोली दूर से निकल गई और मायाशंकर भागकर घर में छिप गया। इस घटना की शिकायत मिलने पर धारा 294, 327, 336, 506 और 34 की कायमी की गई।
केस-2
दूसरी वारदात रात करीब पौने एक बजे डी सिंह उर्फ धर्मेन्द्र सिंह निवासी हनुमान नगर नईबस्ती के साथ घटित हुई, जिसमें पीडि़त बाइक से घर जा रहा था। इस दौरान राजेन्द्र स्कूल के पास कुछ देर के लिए रुक गया, तभी कार क्रमांक डीएल 10 सीसी 0166 पीछे से आई, जिसमें आधा दर्जन युवक सवार थे, उसे देखते ही बदमाश नीचे उतरे और गाली-गलौज कर मारपीट पर उतारू हो गए।
इसी दौरान एक बदमाश ने कट्टे से गोली चला दी, जो सिर के ऊपर से निकल गई। घटना होते ही पीडि़त किसी तरह जान बचाकर भाग निकला, उसकी रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 307, 506 और 34 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
केस-3
तीसरी घटना वरिष्ठ पत्रकार अमित सिंह सेंगर निवासी बिरला रोड के साथ घटी, जिसमें रात लगभग सवा 1 बजे जब वह स्कूटर से घर जा रहे थे, तभी नवरंग पार्क के पास अज्ञात बदमाशों ने पीछे से फायर कर दिया। इस वारदात में अमित बाल-बाल बच गए, उनकी रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आईपीसी की धारा 336 में कायमी कर सरगर्मी से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
ऐसे आए गिरफ्त में
एक रात में 3 वारदातों से पुलिस अफसरों के होश उड़ गए, ऐसे में आरोपियों को जल्द से जल्द पकडऩे के लिए जोरशोर से प्रयास शुरू कर दिए गए। जगह-जगह के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के अलावा पीडि़तों के बयान से मिले सुराग पर आदतन बदमाश रोहन चौरसिया उर्फ रोहन बिहारी उर्फ उत्सव पुत्र परदेशी लाल चौरसिया 22 वर्ष, हिस्ट्रीशीटर शुभम पाल पुत्र सौखीलाल पाल 25 वर्ष, संजय उर्फ बाका पुत्र राकेश उर्फ रामशिरोमणि यादव 21 वर्ष, निवासी सिद्धार्थ नगर, किशन वर्मा पुत्र महेश सेन 26 वर्ष, निवासी संतोषी माता मंदिर और अमर सिंह उर्फ छोटू पुत्र अशोक सिंह परिहार 22 वर्ष, निवासी अकौना-साठिया, थाना नागौद, को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर लिया गया, मगर एक आरोपी लकी गौतम पकड़ में नहीं आया।
भेजे गए सेंट्रल जेल
पूछताछ में आरोपियों ने शहर में दहशत फैलाने के इरादे से सिलसिलेवार घटनाओं को अंजाम देने का खुलासा किया। बदमाशों के कब्जे से 3 लाख कीमत की कार और 315 बोर का देशी कट्टा व 3 खाली खोखे जब्त किए गए।
आरोपी शुभम पर हत्या की कोशिश समेत दो दर्जन से ज्यादा प्रकरण दर्ज हैं, उसका जिला बदर भी हो चुका है, वहीं रोशन और संजय पर भी कई मामले पंजीबद्ध हैं। सभी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।