सतना: नशीले सिरप के साथ पकड़े गए बदमाशों ने किया चोरी का खुलासा

बरामद कराया साढ़े 3 लाख का सामान, दो नाबालिग भी गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-13 12:37 GMT

डिजिटल डेस्क,सतना।

कोलगवां थाना क्षेत्र के सिंधी कैम्प में 5 दिन पहले हुई चोरी का खुलासा कर पुलिस ने 2 नाबालिगों समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके कब्जे से साढ़े 3 लाख का सामान जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि 8 सितम्बर की रात को शंकर गेलानी के सूने घर का ताला तोडक़र चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण समेत लाखों का सामान पार कर दिया था, जिसकी शिकायत मिलने पर धारा 457, 380 का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। पीडि़त के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए, जिसमें दो युवक सामान लेकर जाते दिखे, जिनकी पहचान छोटू उर्फ पुष्पेन्द्र पुत्र नत्थूलाल वर्मा 29 वर्ष और सनी पुत्र मुरलीधर बलेचा 28 वर्ष, निवासी सिंधी कैम्प के रूप में की गई। दोनों की सरगर्मी से तलाश शुरू की गई, इसी दौरान 11 सितम्बर की रात को सनी और छोटू बाइक से सिंधी कैम्प की तरफ जाते दिखाई दिए तो पीछा कर पकड़ लिया गया। उनके कब्जे से एक थैले में रखा 45 सौ का नशीला सिरप बरामद करने के साथ ही 1 लाख की बाइक भी जब्त की गई।

किया चोरी का खुलासा, बरामद कराया सामान

पुलिस ने आरोपियों को थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों लोगों ने दो नाबालिगों के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार कर लिया, लिहाजा अपचारी बालकों को भी हिरासत में लेते हुए चारों की निशानदेही पर चोरी गया सामान बरामद कर लिया गया, जिसकी कीमत साढ़े 3 लाख से ज्यादा थी। आरोपी सनी बलेचा और पुष्पेन्द्र वर्मा उर्फ छोटू के खिलाफ चोरी के साथ ही एनडीपीएस एवं ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत कायमी कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। वहीं किशोर न्यायालय के आदेश पर अपचारी बालकों को बाल सुधार गृह रीवा भेजा गया है।

Tags:    

Similar News