Satna News: ओवर ब्रिज पर बिगड़ी स्कूल बस तो ठप हो गया यातायात
- जाम में फंसे रहे सैकड़ों वाहन, दोनों तरफ लगी रही लंबी कतार
- ऑटो, टैक्सी और प्राइवेट गाडिय़ों में यात्रा कर रहे लोगों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
- एक घंटे बाद जब बिगड़ी बस को क्रेन से खींचकर ओवर ब्रिज से हटाया गया, तब जाकर यातायात सामान्य होना शुरू हुआ
Satna News: जाम के लिए बदनाम हो चुके सर्किट हाउस चौक पर गुरुवार दोपहर को फिर यातायात थमकर रह गया, जिसके चलते डेढ़ घंटे तक सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन फंस गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तकरीबन एक बजे बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस तकनीकी खराबी के कारण ओवर ब्रिज पर जवाब दे गई।
इस दौरान सडक़ पर ट्रैफिक का काफी ज्यादा दबाव था, जिसके चलते देखते ही देखते जाम लगने लगा और सिविल लाइन चौक से लेकर बम्हनगवां मोड़ तक वाहनों की कतार लग गई, जिनमें अलग-अलग स्कूलों की दर्जनभर बसें भी फंस गईं।
गर्मी से परेशान रहे लोग
चौराहे पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने जाम खुलवाने की काफी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। अंतत: एक घंटे बाद जब बिगड़ी बस को क्रेन से खींचकर ओवर ब्रिज से हटाया गया, तब जाकर यातायात सामान्य होना शुरू हुआ, मगर इसमें भी काफी वक्त लग गया।
धूप और गर्मी से स्कूल बसों में बैठे बच्चों का हाल बुरा हो गया था, वहीं ऑटो, टैक्सी और प्राइवेट गाडिय़ों में यात्रा कर रहे लोगों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।