Satna News: रिटायर्ड शिक्षक के स्कूटर की डिग्गी से 2 लाख की चोरी
- बैंक से रुपए निकालकर जा रहे थे घर
- पुलिस के मुताबिक नकदी उड़ाने वाले बदमाश बैंक से ही नजर बनाए हुए थे।
- पीड़ित ने तुरंत परिजनों को यह जानकारी दी और फिर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई
Satna News: अमरपाटन कस्बे में एक बार फिर बदमाशों ने बैंक से पैसा निकालकर घर जा रहे बुजुर्ग को निशाना बनाते हुए लाखों की चपत लगा दी। इस वारदात से नगर में हडक़ंप मच गया है, लेकिन अब तक पुलिस आरोपियों को चिन्हित तक नहीं कर पाई है।
जानकारी के मुताबिक रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़वार निवासी रिटायर्ड शिक्षक हीरामणि सिंह, बीते 14 नवंबर की दोपहर को स्कूटी से अमरपाटन में संचालित यूनियन बैंक पहुंचे और अपने खाते से 2 लाख रुपए निकालकर बैग में रख लिए। उन्होंने परिसर से बाहर निकलकर रुपयों का बैग डिग्गी में रखा और घर के लिए चल दिए, मगर जामा मस्जिद के पास पहुंचकर स्कूटर रोककर नित्यक्रिया करने लगे।
वापस आए तो गायब था बैग
नित्यक्रिया के दौरान ही आहट होने पर रिटायर्ड शिक्षक ने पीछे मुडक़र देखा तो दो लोग स्कूटर के पास खड़े दिखे, जिनमें से एक बाइक पर बैठा था, जबकि एक नीचे खड़ा था, लेकिन कुछ मिनट बाद गाड़ी के पास लौटे तो दोनों युवक जा चुके थे, पर जैसे ही हीरामणि सिंह स्कूटर में बैठने लगे तो डिग्गी की तरफ नजर गई, जो कि खुली हुई थी, जिससे उन्हें गड़बड़ी का आभास होने लगा। बुजुर्ग शिक्षक ने फौरन डिग्गी खोलकर देखा तो रुपयों का बैग गायब था।
यह देखते ही उन्हें अपनी गाड़ी के पास अंजान युवकों की मौजूदगी का पूरा माजरा समझ में आ गया। पीड़ित ने तुरंत परिजनों को यह जानकारी दी और फिर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर जांच प्रारंभ की गई है। पुलिस के मुताबिक नकदी उड़ाने वाले बदमाश बैंक से ही नजर बनाए हुए थे। पूर्व में भी अमरपाटन कस्बे में इस तरह की वारदातें हो चुकी हैं, मगर आज तक एक का भी खुलासा नहीं हो पाया है।